राघवेन्द्र मिश्रा(नारद संवाद एजेंसी)
दंगल का शुभारंभ स्टेट बैंक आफ इंडिया लखनऊ ब्रांच के मैनेजर जितेंद्र सिंह व मेला प्रबंधक जावेद आलम ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया
जावेद गनी और देवा थापा ने धोबीपाट दांव लगाकर लहराया विजय का पताका
सुबेहा।जिले के मशहूर मेला (आलम का मेला) पलिया में बुधवार को दंगल का आयोजन मेला समिति द्वारा किया गया । इस दौरान देश व विदेश के मशहूर पहलबानों ने अपनी-अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया । ज्ञात हो इन दिनों ठंडी के मौसम में लगने वाले सुबेहा शुकुलबाजार मार्ग पर आलम का मेला पशु एवं नुमाइश क्षेत्रीय जनता एवम बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है यहां झूले, मौत कुआँ, रेलगाड़ी व ब्रेक डांस जैसे कई तरह के सर्कस भी इस मेला में लगाये गए हैं लगभग एक महीने चलने वाले इस मेले में गाय -भैस,लकड़ी का सामना व कपड़ें की दुकानों के साथ साथ खाने -पीने की भी दुकाने भारी मात्रा में लगी हुई है। सुबेहा थाना क्षेत्र के पलिया मे आयोजित, पशु एवम नुमाइश मेले मे बुधवार को दंगल का आयोजन हुआ।
कुश्ती का शुभारंभ स्टेट बैंक आफ इंडिया लखनऊ ब्रांच के मैनेजर जितेंद्र सिंह व मेला प्रबंधक जावेद आलम ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। पहली कुश्ती के मुकाबले में देवा थापा नेपाल व मुन्ना टाइगर सहारनपुर के बीच हुआ, जिसमे देवा थापा ने लगातार पांच बार धोबी पाट दांव लगा कर मुन्ना टाइगर को पटखनी दी। दूसरा मुकाबला अजगर पहलवान राजस्थान व जम्मू-कश्मीर से आये पहलवान जावेद गनी के बीच हुआ, कडी टक्कर के बाद जावेद गनी विजयी हुए। तीसरी कुश्ती मोहम्मद वकार राजस्थान, शमशेर सहारनपुर के बीच हुई, मोहम्मद वकार विजयी रहे।कुश्ती में पहलबानों का स्वागत ब्लाक प्रमुख शुकुलबाजार और प्रधान पलिया ने किया, दंगल देखने के उत्साह में कई नव युवक पेंडो पर भी चढ़े दिखाई दिए,साथ ही हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए सुबेहा थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार मेले में तत्पर है बुधवार को दंगल के दौरान काफी दर्शकों की भीड़ हुई तो सुबेहा के इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहें।