Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाबा पारस नाथ इंटरनेशनल एकेडमी के चार छात्रों ने ओलंपियाड में नाम किया रोशन An illegal colony was being developed behind the Swarved temple | स्वर्वेद मंदिर के पीछे डेवलप हो रही थी अवैध कालोनी: बुलडोजर से VDA ने गिराई 60 बिस्वा में हुई बाउंड्री – Varanasi News UAE Shahzadi Khan Case; Father Shabbir Khan | Abu Dhabi Child Murder | शहजादी की आंखों पर पट्टी बांधी, दिल पर मारी गोली: पिता बोले- न्यूड वीडियो बनाकर बेटी से जबरदस्ती जुर्म कबूलवाया, CBI जांच हो Neighbors took over the widow’s house | पड़ोसियों ने विधवा का मकान हथियाया: महोबा में जबरन डाला दूसरा ताला, 7 महीने से न्याय के लिए भटक रही बुजुर्ग – Mahoba News Varanasi Masan Holi Story; Aghori Baba | Manikarnika Ghat | काशी में जलती चिता की राख से होली: गले में नरमुंड, जिंदा सांप मुंह में दबाकर नृत्य; एक चुटकी भस्म के लिए घंटों इंतजार The body of CHC superintendent was cremated | सीएचसी अधीक्षक के शव का हुआ अंतिम संस्कार: पिता-पुत्र ने दी मुखाग्नि; बाथरूम में मिला था शव, पीएम में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि – Sultanpur News
[post-views]

महादेवा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर दोपहर से लेकर रात तक सांस्कृतिक मंच से कई फेमस कलाकारों के कार्यक्रम हुए आयोजित महोत्सव में जिलाधिकारी भी रहे मौजूद

 

 

 

 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद 

महादेवा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नवरस बुंदेली लोककला समिति महोबा बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति लोधेश्वर महादेव के सांस्कृतिक मंच से दी गयी। सभी कालाकारों ने महोबा की लड़ाई, माड़ो की लड़ाई व कजरिया की लड़ाई की जबरदस्त प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। आल्हा गायक कलाकार जितेंद्र कुमार चौरसिया व उनके साथी कलाकार शरद अनुरागी, राहुल अनुरागी, पवन सेन, अमन सोनी, उदय प्रकाश, राधा रमन, अनुराग आदि कलाकार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महादेवा महोत्सव के रंगमंच में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसडीएम पवन कुमार तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठीनगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी अनिरुद्ध चौरसिया, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जगत कनौजिया, अजय कुमार सिंहकौशल किशोर सिंह, आमीन राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार अभिषेक ठेकेदार बसंत मिश्रा,सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

बॉलीवुड नाइट में इंडियन आइडल गायक जतिन निगम ने मचाया जमकर धमाल:

 

 महादेवा महोत्सव में शनिवार की बॉलीवुड नाइट में इंडियन आइडल गायक जतिन निगम और उनके ग्रुप ने जमकर धमाल मचाया। सर्वप्रथम यहां जतिन निगम आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा कि लोग देर रात तक आनंद लेते रहे। फिर ग्रुप में शामिल तीनों गायको ने महादेवा के ऐतिहासिक व संस्कृतिक मंच पर भजनों और गीतों से लोगों का ध्यान खींचा। इस दौरान ग्रुप के मुख्य गायक जतिन के साथ गायिका काजल व अमित मिश्रा सिंगरों ने श्रोताओं की गीत की फरमाइशें भी पूरी कीं। धमाकेदार कार्यक्रम की शुरुआत देवा श्री गणेशा… शिवा -शिवा… सुरीली अंखियों वाले गाकर स्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद गायिका काजल ने झूम झूम बाबा… कमली कमली… बहुत प्यार करते हैं आदि बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतों को गाकर खूब तालियां बटोरी… इसी तरह सिंगर अमित मिश्रा ने एक हसीना थी… चाहिए था थोड़ा प्यार… घुंघरू बांध मीरा नाची थी तमाम बॉलीवुड गीतों से समा बांध दिया।

 

मयूर महारास एवं फूलों की होली से भक्तिमय हुआ महादेवा का सांस्कृतिक पंडाल:

 

महादेवा महोत्सव में शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में रासरंग संस्था लखनऊ की निदेशक सरिता यादव के निर्देशन में नृत्य कलाकारों द्वारा “मयूर महारास एवं फूलों की होली” की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण आरती से हुई। नृत्य कलाकारों में

भरत, अंशू, सरिता यादव, गौरी, अंजलि, प्रांजल, अनुज आदि द्वारा कान्हा जी मुझे, राधे राधे कृष्ण कृष्ण, राधा रानी हमें भी बता दे जरा तेरा दीवाना कैसे हुआ बावरा और फूलों की होली होली की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। राष्ट्रीय स्तर की कलाकार सरिता यादव व उनकी टीम ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, बिहार, असम, रायगढ़, सहित उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलो में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है।

 

राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया ने अपनी प्रस्तुति भगवान शिव की स्तुति, “सारे तीरथ एक ही द्वारा महादेव दरबारा बा से श्रोताओं का मनमोहा: 

 

महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया ने अपनी प्रस्तुति भगवान शिव की स्तुति, “सारे तीरथ एक ही द्वारा महादेव दरबारा बा” की प्रस्तुति से की। इसके बाद गया अयोध्या काशी मथुरा, यही पे चारों धाम बा। साथी गायिका मोहिनी ने, ओ माई हो तनी आ जइतिव भक्तिगीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जमुना और मंजू द्वारा युगल गीत, रेहनी गांव वाली धइके जमिनिया हो, हमहूँ बसबै शहरिया ना, शहर से सुंदर गांव की झोपड़िया हो, हमके भावै शहरिया ना, इसके बाद भूसा बिकाय हमें लाय देव लटकन गीत खूब सराहा गया। इसके बाद भोजपुरी गीत, रोज रोज हमरा सपनवा में आय के काहे के जिया ढहकावा तारू हो, काहे हमरा के मंजनू बनावा तारू हो आदि मनमोहक गीतों को जैसे ही सुनाया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में ढोलक शंभू दयाल, हारमोनियम अंश कुमार, कोरस भगवती प्रसाद, भारत प्रसाद विनोद कुमार, मोहम्मद आशिक व राजू बाध्ययंत्रों के माध्यम से सुरताल दे रहे थे। इसके बाद सिद्धार्थ कनौजिया की टीम ने ग्रामीण कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूकता सन्देश दिया।

 

 

महादेवा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर स्थानीय स्कूली बच्चों नें सांस्कृतिक कार्यक्रम कर श्रोताओं का दिल जीता:

 

महादेवा महोत्सव का सांस्कृतिक मंच द्वितीय दिवस शनिवार 30 नवंबर वर्ष 2024 को स्कूली बच्चों के नाम रहा। विभिन्न स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत लोकगीत देश गीत तथा नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुत कर लोगों के मन को मोह लिया। कांति महाविद्यालय अमराई सूरतगंज के द्वारा स्वागत गीत व पैरोडी डांस गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर के विद्यार्थी आयुष‌ कृत्यांश शिवा सारांश सज्जाद सैफ आयुष्मान अभय सुभाष ने देश गीत करहर मैदान फतेह का सुंदर प्रस्तुतीकरण लोगों के मन को मोह लिया। एसबीपीएम विद्यालय के विद्यार्थियों ने हर हर शिव शिव बम बम

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के अक्षत कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय सिरकौली द्वारा महादेव इतिहास पर स्पीच दिया गया। इसके बाद संदीप सिंह प्राथमिक विद्यालय कटियारा, पूनम त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय किन्हौली, मृदुलिमा पाठक प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचूसराय, अनुराधा मौर्य प्राथमिक विद्यालय साधारणपुर, ऋषि यादव प्राथमिक विद्यालय महंगूपुर, राघवेंद्र सुमन प्राथमिक विद्यालय किन्हौली और प्राथमिक विद्यालय कटियारा के बच्चों द्वारा घर की रोशनी नामक विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।देवराज गौतम कक्षा एक प्राथमिक विद्यालय सिरकौली ने भांगड़ा बजाकर स्वागत किया। नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर व प्राथमिक शिक्षा संघ जिला महामंत्री उमानाथ मिश्रा द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को मूवमेंट देकर प्रबंधक व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर एसबीपीएम स्कूल के प्रबंधक संतोष तिवारी, गायत्री स्कूल के कोऑर्डिनेटर प्रखर तिवारी, कांति महाविद्यालय से सौरभ मिश्रा, स्नेहा मिश्रा, सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा क्षेत्रीय संभ्रांत जन मौजूद रहे।

 

बुंदेली लोक कला संस्थान झांसी के कलाकार निशांत भदौरिया व उनके साथी कलाकारों द्वारा बुंदेलखंड का पारंपरिक लोकनृत्य राई प्रस्तुत किया गया :

 

 

महादेवा महोत्सव में शाम को बुंदेली लोक कला संस्थान झांसी के कलाकार निशांत भदौरिया व उनके साथी कलाकारों द्वारा बुंदेलखंड का पारंपरिक लोकनृत्य राई की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।उन्होंने लोकनृत्य राम राजा सरकार राम राजा सरकार आ गये शरण में तुम्हारे की प्रस्तुति से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको भक्तिरस से सराबोर कर दिया।इसके बाद बुंदेली श्रृंगार गीत उमरिया भई 16 के पर लगत परी देखत मा गोरी, की प्रस्तुति दी।बुंदेली लोक गायन ऐसी माटी न भारत के खंड खंड में जन्म दयो विधाता बुंदेलखंड में गीत की प्रस्तुति देकर बुंदेलखंड की गौरवगाथा की झलक प्रस्तुत की।टीम के साथी कलाकार वंदना कुशवाहा निशा दास शिवानी श्रीवास्तव मेधादास व भगत आदि ने कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुँचा दिया।दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की खूब हौसला अफजाई की।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह पूर्व की मौजूदगी विधायक शरद कुमार अवस्थी चेयरमैन रामशरण पाठक पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी एसीएमओ डॉ डीके श्रीवास्तव तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह नायब तहसीलदार सैय्यद तहजीब हैदर कोतवाल रामनगर अजय त्रिपाठी बीडीओ सूरतगंज देवेंद्र ग्राम पंचायत अधिकारी अभय कुमार शुक्ला निखिल कनौजिया ए डी ओ दलबीर सिंह यादव सिंह सहित आदि गणमान्य लोगों ने गायन का आनन्द लिया मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।

 

 

भजन गायिका डॉ पूनम श्रीवास्तव के भजनों ने बांधा समा:

 

 

महादेवा महोत्सव में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार की शाम प्रसिद्ध भजन गायिका डॉ पूनम श्रीवास्तव ने अपने भजनों से समा बांध दिया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत, भजमन पँचमुखी परमेश्वर, भजन की प्रस्तुति से की। इसके बाद, राम का गुण गान करिये भजन प्रस्तुत किया। कोई कहियो रे प्रभु आवन की, खेले मसाने में होली दिगम्बर व इतना तो करना स्वामी शिव के मन शरण हो आदि मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। एफएम रेनबो की सिग्नेचर ट्यून, सात सुरों के संग तराने लाये गायन से प्रसिद्ध हुई डॉ पूनम श्रीवास्तव शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत एवं लोक संगीत गायिका है, 35 वर्षो से संगीत के क्षेत्र में गायन एवं संगीत शिक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संगीत के साथ साथ वॉयलिन वादन में भी सिद्धहस्त है। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार होने के साथ साथ एक उत्कृष्ट लेखिका भी है। संगीत कला संस्थान में निदेशक के रूप में भी कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भजन गायिका डॉ पूनम श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह, एसीएमओ डॉ डीके श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार रामनगर सैय्यद तहजीब हैदर, कोतवाल रामनगर अजय त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1433074
Total Visitors
error: Content is protected !!