Naradsamvad

ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख, आसपास मचा हड़कंप


ग्रेटर नोएडा: यूपी में ग्रेटर नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी के फ्लैट में शनिवार की रात भीषण आग लग गई. आग लगते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया. लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए. लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जानें कैसे हुआ हादसा

पूरा मामला सूरजपुर क्षेत्र के एवीजे हाई राइज सोसाइटी का है. जहां पर एक फ्लैट से अचानक धुंआ निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि इस घटना से कोई भी जन हानि नहीं हुई है. जिस समय घटना हुई उस समय फ्लैट में कोई भी मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि आग की लपटें और धुआं देख कर सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल हो गया. साथ ही आसपास के फ्लैट के रहने वाले लोग डर के मारे अपना फ्लैट छोड़कर बाहर निकले. आग पर पूरी तरह से काबू होने पर लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटे.

इस वजह से लग सकती है आग

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला की आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने सोसाइटी के अन्य फ्लैटों में भी बिजली के उपकरणों की जांच की. इस दौरान फायर ब्रिगेड के जिम्मेदार अधिकारियों ने सोसाइटी के जिम्मेदारों से कहा कि सोसाइटी में अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और उनकी स्थिति की जांच की जाएगी.

अब इससे यह साफ हो सका कि बिल्डर की तरफ से दी गई सुविधाओं में फायर ब्रिगेड और अग्निशमन उपकरणों को किस तरीके से व्यवस्थित किया गया है. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसको लेकर जांच पड़ताल की भी बात सामने आई है. फिलहाल इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की पहली वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

Tags: Fire incident, Greater noida news, Local18, UP news



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875564
Total Visitors
error: Content is protected !!