बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र की सदासुख बेकरी से एक महिला ने Oreo बिस्किट का पैकेट खरीदा, जिसमें मरा हुआ काकरोच पाया गया। महिला ने इसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के संज्ञान में प्रशासन और बेकरी संचालक में हड़कंप मच गया।
.
नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि बेकरी ने बिस्किट के पैकेट को टेप लगाकर सील किया हुआ था। जब उसने घर पर पैकेट खोलकर देखा तो उसमें काकरोच जैसा कीड़ा मिला। इस घटना ने बेकरी में मिलने वाले अन्य उत्पादों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेकरी में साफ-सफाई और गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
लोगों का कहना है कि ऐसे मामले सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग को सदासुख बेकरी सहित अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों पर जांच कर सैंपल लेने चाहिए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके। इस घटना ने एक बार फिर उपभोक्ताओं को सतर्क रहने और पैक्ड सामान खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच करने का संदेश दिया है।