Naradsamvad

जम्मू-कश्मीर की यात्रा होगी आसान, दिल्ली से श्रीनगर तक जल्द चल सकती है वंदे भारत ट्रेन


Image Source : FILE
वंदे भारत ट्रेन

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की यात्रा करने वाले लोगों से जुड़ी बड़ी खबर है। दिल्ली से श्रीनगर के लिए जल्द वंदे भारत ट्रेन चल सकती है। जल्द ही ट्रेन रूट दिल्ली से कन्याकुमारी और श्रीनगर तक जुड़ जाएगा। रेलवे का लक्ष्य है कि इस प्रोजेक्ट को 31 दिसंबर से पहले पूरा करना है, जिससे गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन को कश्मीर तक के लिए चलाया जाए।

क्या है तैयारी?  

उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक में सबसे कठिन बनिहाल है, जिस पर 111 किलोमीटर रेल मार्ग तैयार कर लिया गया है। रेलवे के मुताबिक, अगर काम इसी तरीके से चलता रहा तो गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला ने हालही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी और केंद्र पर निर्भरता कम करने के लिए स्थानीय राजस्व सृजन बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ केंद्र शासित प्रदेश की वित्तीय प्रगति पर चर्चा की थी। यह बैठक इसलिए भी अहम थी क्योंकि छह साल के केंद्रीय शासन के बाद सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार अपना पहला बजट पेश करने वाली है।

इस दौरान सीएम ने ऐसे इंवेस्टमेंट को आकर्षित करने के महत्व को रेखांकित किया था जो रोजगार पैदा करेगा। ये रोजगार पर्यटन, कृषि और बागवानी जैसे क्षेत्रों में पैदा करने की कोशिश है। उन्होंने बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में निवेश की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे जम्मू और कश्मीर एक निवेश गंतव्य के रूप में बेहतर हो सके। 

सीएम अब्दुल्ला ने हालही में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और इससे एक दिन पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने अक्टूबर के दूसरे अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिजली मंत्री मनोहर लाल के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं। (इनपुट: अनामिका गौड़)

Latest India News





Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875481
Total Visitors
error: Content is protected !!