{“_id”:”672a6c0eb7e418f9c004d166″,”स्लग”:”अप्लाई-ऑनलाइन-फॉर-कंप्यूटर-ट्रेनिंग-अप-टू-10-अमेठी-न्यूज़-c-96-1-ame1002-128902-2024-11-06″ ,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए 10 तक ऑनलाइन आवेदन”,”श्रेणी”:{“title”:”शहर और राज्य” ,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”स्लग”:”शहर और राज्य”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, संचार
अद्यतन बुधवार, 06 नवंबर 2024 12:33 पूर्वाह्न IST
राजस्थान शहर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के द्वितीय चरण में अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित युवाओं एवं युवतियों के लिए आवेदन तिथि का विस्तार किया गया है। अब छात्र-छात्राएं 10 नवंबर से ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 थी। जिला स्तरीय वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से अनुमोदित रेलवे कर्मचारियों की मदद से प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। बताया गया कि वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक हार्ड कॉपी में संलग्नक जाति आय, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्टार्टअप प्रमाण पत्र सहित कार्यालय में जमा करना होगा।