{“_id”:”6726a392e872091c1b0cf885″,”slug”:”wreck-of-speed-three-killed-18-injured-in-road-accidents-barabanki-news-c-315-1-brp1006-127259-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: रफ्तार का कहर, सड़क हादसों में तीन की मौत, 18 घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाराबंकी। अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हैं। कुर्सी, फतेहपुर, बदोसराय इलाकों में हुए हादसों से इलाके में कोहराम मच गया। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
कुर्सी थाना क्षेत्र के अनवारी गांव निवासी राम औतार (50) शुक्रवार को बाइक से घर लौट रहे थे। किसान पथ पर जबरीखुर्द गांव के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल राम औतार को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग अमरसंडा गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने कुर्सी के जहांगीराबाद गांव निवासी धीरज कुमार (36) की बाइक में टक्कर मारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा मजरे मीरानगर गांव निवासी लल्लूराम का पुत्र शिव कुमार (40) बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से लौट रहा था। इस दौरान फतेहपुर बस स्टॉप के निकट उसकी तेज रफ्तार बाइक रेलवे बैरियर से टकरा गई। गंभीर हालत में युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य हादसा किसान पथ पर अनवारी गांव के निकट हुआ। जहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार बदोसराय निवासी अमित कुमार शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक अन्य हादसे में शनिवार सुबह बदोसराय क्षेत्र में रामनगर टिकैतनगर मार्ग पर के मोहद्दीपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार जनपद सीतापुर के महमूदाबाद निवासी युवक आशुतोष कुमार, अमन वर्मा, रिंकू सोनी, अनुज, सत्यम व शिवम सोनी घायल हो गए। छहों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया गया। जहां से आशुतोष की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उधर, फतेहपुर रामनगर मार्ग पर धौंसारपुरवा गांव के पास रामनगर की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने पहले ई रिक्शा को टक्कर मारी फिर इसी गांव के लक्ष्मी (10), सुनील कुमार (9) को ठोकर मार दी।
हादसे में इन दोनों के अलावा फतेहपुर कस्बे के बृहमनीटोला निवासी ई-रिक्शा चालक मो. वहीद (48), बड्डुपुर क्षेत्र के काशीपुर निवासी सुभाष चन्द्र (32), मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पतौंजा निवासी अर्जुन (26) घायल हो गए। लक्ष्मी व सुनील को गंभीर देख दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसी तरह थाना क्षेत्र लोनीकटरा में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर दहिला चौराहे के पास ई रिक्शा व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में हुसैनाबाद के राजन साहू (20) व ई रिक्शा सवार हैदरगढ़ कस्बा की अरमाना बानो (26), हसीब की पुत्री मुस्कान (15), लाल मोहम्मद (40), वकील मोहम्मद (65) व सलमा (55) घायल हो गए। राजन साहू को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है।