Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार! श्रावण मास की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने किया लोधेश्वर महादेवा मंदिर का व्यापक निरीक्षण Rahul Gandhi’s Photo on Sanitary Pads? BJP-Congress Clash Ahead of Bihar Elections | Spotlight | स्पॉटलाइट- क्या सैनेटरी पैड्स पर है राहुल गांधी की तस्वीर: बिहार चुनाव से पहले क्यों यह बना मुद्दा, बीजेपी ने क्या डिलीट किया
[post-views]

पटना में चांदी के थोक व्यापारी की हत्या, धनतेरस से पहले बाकरगंज इलाके में मर्डर से हड़कंप


Patna Murder News: राजधानी पटना में धनतेरस से पहले एक चांदी के थोक व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना रविवार (27 अक्टूबर) देर रात करीब 11.15 बजे के आसपास की है. पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके का पूरा मामला है. मृतक की पहचान चांदी के थोक व्यवसायी सह मिठाई दुकानदार अवधेश अग्रवाल के रूप में की गई है. 

बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब अवधेश अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. वे अपने घर के पास पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. आनन-फानन में लोग उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से बाकरगंज इलाके में सनसनी फैल गई है. दुकानदारों में दिवाली से पहले इस तरह की घटना से दहशत का माहौल बन गया है.

आगरा के रहने वाले थे अवधेश अग्रवाल

अवधेश अग्रवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे. काफी लंबे समय से वह पटना में रहकर व्यवसाय कर रहे थे. खेतान मार्केट के पास उनकी एक बड़ी मिठाई की दुकान है. इसके साथ में वह चांदी के थोक विक्रेता भी थे. वे अपने कुछ करीबी के मिठाई कारीगरों के साथ बाकरगंज में किराए के मकान में रहते थे. उनका पूरा परिवार उत्तर प्रदेश में ही रहता है. 

घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पीरबहोर थाना और कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग  घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगालने के प्रयास में हैं. इससे अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से हत्या की गई है. मौके पर एसएफएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अवधेश अग्रवाल काफी मिलनसार व्यक्ति थे. किसी से कोई विवाद नहीं था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बता दें कि सोना-चांदी के लिए बाकरगंज एक बड़ा मार्केट है. दीपावली पर करोड़ों में कारोबार होता है. इस तरह की घटना के बाद व्यवसायियों में भी आक्रोश है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या के पीछे कोई दुश्मनी है या फिर क्या कुछ कारण है.

यह भी पढ़ें- Bihar Smart Meter: नीतीश सरकार के स्मार्ट मीटर के खिलाफ अब होगा बिहार बंद! सड़क पर उतरने जा रही ये पार्टी



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2035204
Total Visitors
error: Content is protected !!