{“_id”:”671e223000deaa86800b5404″,”slug”:”moradabad-high-alert-regarding-dhanteras-and-diwali-city-divided-into-15-sectors-firecracker-market-set-up-2024-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad: धनतेरस और दिवाली को लेकर हाई अलर्ट, 15 सेक्टर में बांटा शहर, इस बार इन जगहों पर लगेगा पटाखा बाजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद में दिवाली के माैके पर सजा बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धनतेरस और दिवाली को लेकर पुलिस अलर्ट है। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजारों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। शहर को 15 सेक्टर में बांटने के साथ ही जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। सभी थाना प्रभारी, सीओ अपने अपने क्षेत्र में पुलिस टीमों के साथ गश्त कर रहे हैं। रात में निगरानी बढ़ाई गई है। होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
शहर को 15 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 50 जगह अस्थायी पुलिस पिकेट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25 ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 27 अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर की देर रात तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई हैं। थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पटाखा दुकानों के लिए अब तक 201 आवेदन
पटाखा की अस्थायी दुकानों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को 201 आवेदन मिले। फायर ब्रिगेड को सत्यापन के लिए भेजे गए हैं। सत्यापन के बाद जिला प्रशासन लाइसेंस जारी करेगा। शहर में पटाखा बेचने के लिए राजकीय पाॅलीटेक्निक कांठ रोड, मंडी समिति, खुशहालपुर स्थित ब्रेड फैक्टरी, पारकर कॉलेज स्टेशन रोड, बुद्धि विहार उत्तरी, बुद्धि विहार दक्षिणी के लिए स्थानों की नीलामी की गई थी।
सभी छह स्थानों के लिए दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किया है। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि पाॅलीटेक्निक कॉलेज के लिए 45, मंडी समिति के लिए 29, ब्रेड फैक्टरी के लिए 55, पारकर कॉलेज के लिए 50, बुद्धि विहार के लिए 14 और बुद्धि विहार दक्षिणी के लिए आठ आवेदन आए हैं।
आवेदन फायर ब्रिगेड को सुरक्षा की जांच के लिए भेजे गए हैं। सत्यापन के बाद लाइसेंस जारी किए जाएंगे। अभी और आवेदन आने की संभावना है। सभी छह स्थानों पर सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखने के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं।
सराफा बाजार में विशेष सुरक्षा
शहर के गुरहट्टी, गंज बाजार, मंडी चौक, हरथला, लाइनपार, गुलाबबाड़ी, डबल फाटक सराफा बाजार में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यहां संदिग्धों पर निगरानी की जाएगी। लूट, छिनैती और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया गया है। यूपी 112 पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी भी अलर्ट किए गए हैं।