{“_id”:”67142d916df73932c90e6fc4″,”slug”:”industrial-corridor-will-be-built-in-15-acres-of-pathmau-barabanki-news-c-315-1-slko1014-126582-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: पाठमऊ के 15 एकड़ में बनाया जाएगा औद्योगिक कॉरिडोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाराबंकी। शहर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पाठमऊ गांव के पास 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यहां पर जिले का एक और औद्योगिक काॅरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर खासकर छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तैयार कराया जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही इलाके के लोगों का रोजगार के लिए दूसरे शहरों में हो रहा पलायन भी थमेगा। जिस तरह से जिले में औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं उससे आने वाले दिनों में जिला उद्योगों का हब बना दिखेगा। विज्ञापन
Trending Videos
औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी में करीब 800 से ज्यादा उद्योग संचालित है। इसके अलावा चंदौली में रिलायंस पावर एनर्जी, सौमैया नगर में ब्रिटानिया, बैरागी बीयर, वेबको के अलावा कई बड़े उद्योग संचालित हैं। इसके अलावा 155 से ज्यादा उद्योग पाइप लाइन में हैं जो अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाने हैं। इसके लिए अयोध्या हाईवे पर संदौली और कंधईपुर में करीब 68 एकड़ में औद्योगिक कॉरिडोर बनाया गया है। विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 245 एकड़ में बन रहा है इसके अलावा हैदरगढ़ क्षेत्र के सोनिकपुर में भी 50 एकड़ पर एक और औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की लिए जमीन चिह्नित की गई है। वहीं शहर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पाठमऊ में भी औद्योगिक कॉरिडोर के लिए 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यह कॉरिडोर खासकर छोटे उद्योगों के लिए बनाया जा रहा है जिससे युवाओं के साथ ही आसपास के लोगों को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकें।
विकसित किए जा रहे औद्योगिक कॉरिडाेर क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए उद्यमी आगे आने लगे हैं। रामसनेहीघाट में एक बड़ा जूस प्लांट लगाए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी तरह से अन्य कॉरिडोर में भी सुविधा के अनुसार उद्यमी उद्योग लगाने की तैयारी में जुटे दिखने लगे हैं।
जिले में शहर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पाठमऊ के पास एक और औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 15 एकड़ जमीन मिली है जिसे औद्योगिक कॉरिडोर में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Source