रविरार रात इस्माइलपुर गांव में सकीना बानो पत्नी इरफान के घर चोरों ने 10 हजार की नगदी सहित अगूंठी और पायलों पर हाँथ साफ किये
राघवेन्द्र मिश्रा(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
सुबेहा। क्षेत्र में चोरों की दहशत और चोरी जैसी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सुबेहा पुलिस और इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव बिल्कुल नाकाम दिख रहे हैं, सुबेहा थाना क्षेत्र में चोरों ने अपनी एक अलग दहशत बना ली है जिससे आए दिन क्षेत्र में किसी न किसी घर को हर रोज अपना नया शिकार बनाने का काम करते हैं पलिया में हुई चोरी की वारदात को महज 24 घंटे भी नहीं बीते की पुलिस किसी एक चोरी का खुलासा कर पाती की,तब तक सुबेहा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में इरफान के घर रविवार रात चोरों ने फिर हाथ साफ किए। इरफान की पत्नी सकीना ने बताया कि जब सुबह घटना की जानकारी हुई तो हमने देखा जिसमें 10000 की नगदी राशि ,27000 की सोने की अंगूठी, और बच्चों के पायल सहित कई अन्य सामान चोर चुरा ले गए। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर दरोगा और सिपाही जाँच करने आये थे।
पूर्व में भी क्षेत्र में हो चुकी है कई चोरी-खुलासा करने में असमर्थ है सुबेहा पुलिस
सुबेहा थाना क्षेत्र की बात करें तो बीते लगभग दो सप्ताह में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया ।लेकिन इस दौरान पिछले लगभग चार महीने के कार्यकाल में सुबेहा इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव और उनकी पुलिस टीम ने एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाया है।
क्षेत्र में चोरों के दहशत से सुबेहा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रात में गस्त होने के बावजूद भी चोर कैसे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं फिलहाल किसी भी चोरी का खुलासा न कर पाने से क्षेत्र सुबेहा पुलिस की आए दिन किरकिरी हो रही है