Naradsamvad

बाराबंकी-ग्राम पंचायत शरीफाबाद और ग्राम पंचायत भवनियापुर में मनरेगा में लगाई जा रही फ़र्ज़ी हाजिरी

मनरेगा के NMMS पोर्टल पर लगाई जा रही महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी- फोटो में पुरूष लेबरों की भी उपस्थिति पूरी नही


राघवेन्द्र मिश्रा(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी। सरकार कह रही है कि जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है, नेता कह रहे है कि भ्रष्टाचार/माफियागिरी खत्म हो गयी है, हम विश्व गुरु बनने जा रहे हैं। फिर ये सरकारी तंत्र में बैठे अधिकारी गण कैसे अपनी नाक के नीचे भ्रस्टाचार को बढ़ाबा दे रहे हैं ।

हैदरगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत शरीफाबाद में बीते गुरुवार(26 सितम्बर) को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 3 मास्टर रोलों पर 27 लेबरों की हाजिरी मनरेगा के पोर्टल पर लगाई गई। जिसमें छः महिला एवं इक्कीस पुरुषों की हाजिरी लगाई गई। हाजिरी के समय जो फोटोज NMMS पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं बो एक ही हैं यानी समान (सेम) फोटो को अपलोड कर फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई हैं।

इस मामले में जब पंचायत सचिव दीपक से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए मास्टर रोलो को जीरो करा देने की बात कही, इतना ही नही जब पत्रकार द्वारा पूंछा गया कि ग्राम पंचायत शरीफ़ाबाद में पिछले कई दिनों से फ़र्ज़ी हाजिरी लगाने का कार्य किया जा रहा है तो सचिव दीपक ने जबाब न देकर फोन काटना उचित समझा,मास्टर रोलो को जीरो करा देने का ज्ञान देने वाले पंचायत सचिव दीपक आज कल अपने द्वारा फैलाये भ्रस्टाचार के जाल में फसते जा रहे हैं,जब इस पूरे मामले में वीडियो हैदरगढ़ से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे सूचना मिली है कि मनरेगा में हाजिरी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। अब बात आती है जांच की तो क्या बीडीओ साहब यह कोई मनरेगा का आप की ब्लाक का यह कोई मामला नही है, लगभग मतलब लगभग सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा हाजिरी में फर्जीबाड़ा किया जा रहा है, समय रहते धनलक्ष्मी को याद करने के बाद किसी भी अधिकारी के कान में जूं नही रेंगता कि आखिर मनरेगा हाजिरी में इतना भ्रस्टाचार किसकी दम पर चल रहा है। शरीफाबाद में मास्टर रोल 4340 पर 10 लेबरों की हाजिरी दिखाई गई ,जिसमे 3 महिलाओ की हाजिरी लगाई गई हैं जबकि हाजिरी के दौरान NMMS पोर्टल पर अपलोड फोटो में केवल दो महिलाएं व एक पुरुष दिखाई दे रहा है। मास्टर रोल 4341 में 10 लेबरों की हाजिरी लगाई गई है जिसमे एक महिला लेवर है अपलोड फोटो में तीन महिलाएं और एक पुरुष काम करते हुए दिख रहा है।मास्टर रोल 4342 में टोटल 7 लेबरों की हाजिरी लगाई जिसमे एक महिला भी शामिल है लेकिन अपलोड फोटो सेम है जिसमे 3 महिलाएं व 1 पुरुष काम कर रहे हैं। मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार में ADO पंचायत, वीडिओ,पंचायत सचिव और प्रधान के साथ मिलकर पंचायत मित्र द्वारा ये फर्ज़ीबाड़ा किया जा रहा है यही बो कारण है कि नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों के कान में कार्यवाही को लेकर जूं नही रेंग रहा है ।बात करेंगे बनीकोडर ब्लॉक की तो यहाँ के हालात तो बद से बदतर हैं भ्रस्टाचार में संलिप्त कुछ अधिकारी ही नही बल्कि ब्लॉक के सभी बिभागों का मिला हाँथ हैं। मनरेगा में बनीकोडर ब्लाक की ग्राम पंचायत भवनियापुर में 26 सितंबर को मास्टर रोल 5037 में 10 लेबरों की हाजिरी लगाई जिसमे 6 महिलाएं भी शामिल हैं लेकिन अपलोड किए गए फोटो एक भी महिला नही दिख रही है। मास्टर रोल नंबर 5038 में 4 लेबरों की हाजिरी सेम फोटो लगाकर अपलोड कर दी गयी जिसमे एक महिला की भी फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गयी है।मास्टर रोल 5101,5117,5118 और 5119 में समान (सेम) फोटो अपलोड कर फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है। बनीकोडर ब्लाक आज कल सुर्खियों में रहता है इसका कारण यह भी हो सकता है कि जहाँ भ्रस्टाचार चरम पर हो वहां शोर गुल होना मुनासिब है। चर्चाओं के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार बनीकोडर ब्लॉक में अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में तैनात वर्करों को दो-दो पद आवंटित कर दिए हैं,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्करों को बीसी सखी के साथ- साथ स्वास्थ्य सखी एवम महिला मेट का मानदेय भी मिला है। कुछ वर्करों के आबाज उठाने पर ब्लाक के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा एक पद का रिजाइन भी मांग लिया गया है, करप्शन में डूबी बनीकोडर ब्लॉक आज कल मनरेगा सहित कई अन्य भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर सरकारी धन का बंदरबांट करने में लगी है यही बो कारण हैं कि कई ग्राम पंचायतों में बिना कार्य कराए ही साहब के हिस्से के साथ ब्लाक के TA ने पेमेंट भी खातों में लगा दी है फिलहाल बनीकोडर ब्लॉक में पनप रहे भ्रष्टाचार की शिकायत शासन की से गयी है जिसमे ब्लॉक भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी कही गयी है।तो वहीं समाजसेवी द्वारा भी RTI डालकर जनसूचना माँगी गयी है। जल्द ही कई अन्य ग्राम पंचायतों का काला चिट्ठा खोला जाएगा।पढ़ते रहिये नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

559240
Total Visitors
error: Content is protected !!