Naradsamvad

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित 

 

 

 

 

 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद बाराबंकी।मांगलवार को पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर, बाराबंकी की विद्यालय प्रबन्ध समिति, विद्यालय सलाहकार समिति और जिला स्तरीय मेस कमेटी की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में आहूत की गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानचार्य बी के यादव ने जिलाधिकारी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। उसके पश्चात पीपीटी के माध्यम से विद्यालय की प्रगति की आख्या प्रस्तुत की एवं बैठक के एजेंडा बिंदुओं के माध्यम से विभिन्न आवश्यकताओं / समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय के अंदर 15 सोलर लाइट की जरूरत, विद्युत आपूर्ति से सम्बंधित बाधाओं के विषय में अवगत कराया, विद्यालय के अंदर रोड व बाउंड्री वॉल की मरम्मत की आवश्यकता जताई। बच्चों के प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बहुउद्देश्यीय कक्ष की जरूरत बताई। रूफटॉप सोलर लाइट, आँगन शेड, आदि सहित विभिन्न आवश्यकताओं और समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 12, 13, व 14 सितंबर को 32 वें नेशनल वालीबॉल मीट हेतु पूरे देश से 576 प्रतिभागियों का आगमन होना है जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस और चिकित्सकों की टीम के अलावा बिजली, पानी सहित स्वच्छता हेतु सफाईकर्मियों की भी आवश्यकता रहेगी। जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने विद्यालय में बहुउद्देश्यीय हाल, बाउंड्रीवाल, परिसर की सड़कों की मरम्मत, सोलर सिस्टम से विद्युतीकरण आदि की व्यवस्था हेतु विचार विमर्श किया तथा विभिन्न जरूरतों व समस्याओं के निराकरण के लिये सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, पी डब्ल्यू डी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बी के यादव के अलावा डी के सिंह, कमलेश कुमार, अभिभावक संतोष विश्वकर्मा सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420748
Total Visitors
error: Content is protected !!