Naradsamvad

थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम नें चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित दो मोटर साइकिल बरामद 

 

 बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार 04 शातिर चोरों में इमरान पुत्र अशफाक दिलेर अहमद पुत्र जुबेर अहमद महफूज आलम पुत्र वसीम आलम जुनैद पुत्र मो0 सलीम निवासी सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को आज लालपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सोने/चांदी के जेवरात, बीस हजार रुपये नकद व चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।पुलिस की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण रेकी करने के उपरान्त घर को चिन्हित कर लेते हैं तत्पश्चात चोरी की घटना कारित करते हैं तथा प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्त चोरों द्वारा थाना मो0पुर खाला,कोठी,व रामनगर क्षेत्र में विभिन्न चोरी की घटनाएं कारित की गई हैं जिस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 526/2024 धारा 305(ए)/331(4)/ व 317(2) बीएनएस थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 2. मु0अ0सं0 208/2024 धारा 457/380 भादवि थाना कोठी जनपद बाराबंकी 3. मु0अ0सं0 243/2024 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस थाना कोठी जनपद बाराबंकी 4. मु0अ0सं0 531/2024 धारा 305 बीएनएस थाना रामनगर जनपद बाराबंकी पंजीकृत हैं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420357
Total Visitors
error: Content is protected !!