Naradsamvad

साइबर क्राइम पुलिस टीम ने 1लाख अठारह हजार रुपए पीड़ित के खाते में रिफंड कराए

 

बाराबंकी।साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल (NCRP)के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर पुलिस को प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक पवन कुमार पुत्र छोटकऊ निवासी ग्राम ढकवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करके डेबिट कार्ड के माध्यम से 1,75,799/- रुपये निकाल लिए गये। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर थाना, बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर 1,18000/-रुपए आवेदक के खाते में वापस कराया गया। पैसे वापस कराने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह सिरोही प्रभारी साइबर थाना।व0उ0नि0 चंद्र प्रकाश यादव ,मु0 आरक्षी नीरज यादव साइबर क्राइम टेक्निकल टीम,आरक्षी राजन यादव साइबर क्राइम टेक्निकल टीम,आरक्षी अभिषेक चपराणा साइबर क्राइम टेक्निकल टीम,आरक्षी गौरव त्रिपाठी साइबर क्राइम टेक्निकल टीम,आरक्षी पंकज यादव साइबर क्राइम टेक्निकल टीम ने सफलता प्राप्त की।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873955
Total Visitors
error: Content is protected !!