Naradsamvad

अल्लाहगंज-थाने में वादी संवाद दिवस का हुआ आयोजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित राजस्व की टीम रही मौजूद..

राहुल मिश्रा(पत्रकार)
नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी

वादी दिवस आयोजन में वादी से उसके मुकदमे में बात करते हुए सीओ जलालाबाद@फोटो परिचय-नारद संवाद
वादी दिवस आयोजन में वादी से उसके मुकदमे में बात करते हुए सीओ जलालाबाद@फोटो परिचय-नारद संवाद

अल्लाहगंजउत्तर प्रदेश की सरकार इन दिनों काफी सख्त नजर आ रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद से सभी बिभाग अलर्ट पर हैं मुख्यमंत्री का कहना है कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समश्या न हो इस लिए सीओ और एसडीएम को अपने -अपने कार्यस्थलो पर रुकने के निर्देश जारी किए थे। जनता की सहायता एवं उनसे सीधा संवाद करने के लिए रविवार को थाना अल्लाहगंज में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय ,थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित तहसीलदार पैगाम हैदर और नायब तहसीलदार रोहित कटियार उपस्थित रहे ।जनता से सीधा संवाद करने के लिए इस वादी दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को किया जाएगा ।इस वादी संवाद दिवस में पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद होता है

जिसमें विवेचना से लेकर तत्कालीन कार्यवाही तक कि सभी जानकारी दी जाती हैं। यहां पर सभी को अपना पक्ष रखने का मौका मिलता हैं। साथ ही साथ पुलिस विभाग द्वारा मुकदमे में चल रही कार्रवाई से वादीपक्ष संतुष्ट है या नहीं इसका भी फीडबैक लिया जाता है वादी संवाद का आयोजन होने से पहले थाना अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के लगभग सैकड़ो लोगों को फोन कर जनकारी कराई गई, जबकि मौके पर लगभग 20 से 25 लोग ही पहुंचे। पुलिस द्वारा आयोजित इस वादी संवाद दिवस को लेकर जनता द्वारा इस कार्य को सराहनीय कहा गया है।जनता को न्याय दिलाने के लिए अल्लाहगंज पुलिस काफी मेहनत कर रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420822
Total Visitors
error: Content is protected !!