Naradsamvad

श्रावण माह के तृतीय सोमवार को लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक करने के लिए महिलाओं पुरुषों की लगी रही भारी भीड़

 

 

 

श्रावण माह के तृतीय सोमवार पर महिलाओं की लगी रही भारी भीड़।

लोधेश्वर दर्शन के लिए  कतार में खड़े हजारों श्रद्धालु

स्वतंत्र पत्रकार कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद

महादेवा बाराबंकी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिवलिंग श्री लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक पूजन अर्चन लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर पौराणिक स्थल महादेवा धाम में शिव भक्त कांवड़िया पैदल लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर, हर हर महादेव बम बम भोलेनाथ के जयघोष के साथ गूंज कर रहे हैं। रविवार की शाम को ही भारी भीड़ महादेवा में लोधेश्वर का जलाअभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी।तृतीय सोमवार पर दर्शन के लिए भारी तादाद में महिलाएं बच्चे बालिकाएं लोधेश्वर के दर्शन करने के लिए लाइनों में खड़ी रही। रात के 12:00 बजे लोधेश्वर के कपाट खुलते ही सुबह तक भारी भीड़ रही जिसमे भारी मात्रा में खासकर महिलाओं की लाइन लगी रही।हजारों महिला पुरुष अलग अलग लाइनों में लगकर हाथ में लोटा लेकर उसमें गंगाजल, इत्र ,दूध ,दही ,शहद, बेलपत्र ,भांग, धतूरा, सुगंधित पुष्प, अक्षत , मदार माला लेकर लंबी-लंबी कतार में लगकर भक्ति भाव से लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक कर रहे है।मेले की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से संतोष कुमार राय के द्वारा की जा रही है।
श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मजिस्ट्रेट पवन कुमार,सी ओ आलोक पाठक,कोतवाल रत्नेश पांडेय तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह,महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी एवं तमाम पुलिस अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी लगाये गए हैं। पूरे मेले को 4 जोन 9 सेक्टर में बांटा गया है चार दर्जन सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। श्रद्धालु अभरन सरोवर में स्नान कर सरोवर से जल लेकर लोधेश्वर जी का जलाभिषेक कर रहे चारों तरफ पुलिस का पहरा है। श्रावण माह के तृतीय सोमवार पर दूर दराज से सैकड़ों बसे श्रद्धालुओं से भरकर महादेवा में पहुंचे जिससे स्टैंड की पार्किंग फुल हो गई, केसरीपुर रामनगर बाजार तक छोटे बड़े वाहन खड़े रहे।भारी भीड़ होने के चलते तहसील प्रशासन मेला में सक्रिय है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420621
Total Visitors
error: Content is protected !!