Naradsamvad

जनता की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी : डीएम

रामनगर बाराबंकीः शनिवार को जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील रामनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उस समय सीमा के अंतर्गत ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ फरियादियों को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। डीएम ने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन सम्बन्धित विवादों को तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 179 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व विभाग के 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 83 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, पुलिस विभाग से संबंधित 43 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 24 प्रार्थना पत्र, खाद्य एवं रसद विभाग से 18 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 03 प्रार्थना पत्र, कृषि विभाग से 06 प्रार्थना पत्र एवं बैंक से सम्बन्धित समस्याओं के 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रामनगर, पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी राम नगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संतोष कुमार देव पांडे, परियोजना निदेशक श्री मनीष कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420470
Total Visitors
error: Content is protected !!