रामनगर बाराबंकी। सरयू नदी के मुहान पर बसे कोरिन पुरवा मजरे तपेसिपाह ग्राम में नेपाल के द्वारा छोड़े गए पानी से घाघरा नदी से प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आता है। इससे ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।उसी के दृष्टिगत जिला अधिकारी के निर्देश के अनुसार गुरुवार को नामित अधिकारी रामनगर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे वा लेखपाल नूर मोहम्मद ने ग्राम वासियों को माक ड्रिल कराकर जागरूक किया। बाढ़ से कैसे बचाव करना है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। बाढ़ के समय, बाढ़ के बाद में बाढ़ से बचाव के लिए क्या उपाय करने चाहिए इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर लेखपाल, कांस्टेबल सुजीत कुमार यादव, ग्राम प्रधान सुशील कुमार यादव, ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Post Views: 304