रामनगर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह घटना स्थल पर जाकर नदी में गोताखोर एनडीआरएफ की टीम खोज के लिए लगाई।
कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर व थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत सरसंडा मजरे बबुरी की रहने वाली दो सगी बहने सरयू नदी के किनारे दोपहर के समय शौच करने गई थी। सरयू नदी तेजी से मिट्टी की कटान कर रही थी उसी जगह पर युवती अंजनी मिश्रा पुत्री राम नरेश मिश्रा उम्र 20 नदी की कटान की चपेट में आकर नदी में डूब गई। छोटी बहन ने चींख पुकार शोर मचाया जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया, देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई।लोगों की सूचना पर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह राजस्व की टीम के साथ पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी ने पहुंचकर पुलिस टीम के साथ नदी में डूबी लड़की की खोजबीन कर रहे हैं।तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया लड़की की खोजबीन की जा रही है अभी तक पता नहीं चल पा रहा ,एनडीआरफ गोताखोर की टीम लगा दी गई है। सरकार की तरफ से नदी में डूबने पर जो मुआवजा दिया जाता है वह दिलाने का काम किया जाएगा।