रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के सेमराय गांव में चोरों ने गुरुवार की रात दो घरों को निशाना बना करके नकदी समेत लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। लगभग 18 लाख रुपए के चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।पुलिस और डाग स्क्वायड,फील्ड यूनिट टीम भी मौके पर पंहुचकर,जांच पड़ताल की।लेकिन कोई अहम सुराग पुलिस के हाथों नहीं लगे हैं। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और चोरी का खुलासे शीध्र करने की मांग पुलिस से की है।सेमराय गांव निवासी स्वास्थ विभाग से आईओ पद से सेवानिवृत डाक्टर राम मिलन सिंह का कहना है कि उनके चार बच्चें श्रवण, दीपक, जितेंद्र व पवन सिंह के संग गांव में रहते है। परंतु कुछ साल पहले बड़े बेटे श्रवण की मौत हो चुकी है।वही तीन बच्चों की शादी हो चुकी है। इनका घर गांव के बाहर सड़क के किनारे बना है। बीती रात दीपक और जितेंद्र का परिवार अलग अलग कमरों में सो रहा था। जंगल से होकर छत पर चढ़कर चोर अंदर दाखिल हुए। जिन कमरों में लोग सोए थे।उनकी बाहर से कुंडी बंद कर दी। शेष आधा दर्जन कमरों की कुंडी तोड़ी विधिवत तलासी ली।वहीं तीन कमरे मे कुछ नही मिला। लेकिन दो कमरें की अलमारी, बक्से तोड़ उसमे रखे हुए झुमकी,मांग बेंदी,सोने का हार,कंगन और चांदी के जेवरात साहित 17 लाख रुपए के कीमती जेवरात व एक लाख 23 हजार की नगदी पर हाथ साफ किया हैं। सुबह जब मृतक बेटे श्रवण की पत्नी रूकुम सिंह सो कर उठी।तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने दीपक को फोन कर दरवाजा खोलने की बात कही।दीपक के कमरें का दरवाजा भी बाहर से लाक था। दीपक ने घर के बाहर सो रहे, छोटे भाई पावन को फोन कर दरवाजा खोलवाया। तब उसे चोरी की घटना का पता चला।शोर गुल सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। खोज बीन की,घर के पीछे कुछ दूरी पर एक बक्सा मिला। जिससे रखे जेवरात पर भी चोरों ने खंगाल कर हाथ साफ कर दिया।राममिलन के घर 13 सदस्य है। पांच लोग घर के बाहर, आठ लोग घर के अंदर सो रहे थे। वहीं इसी गांव के निवासी अशोक मिश्र का कहना है कि घर चोर छत के रास्ते अंदर घुसे और डेढ़ लाख की कीमत के माला, पायजेब, कमर पेटी, मांगबेंदी, कंगन, पायल, झुमकी व अंगुठी सहित अन्य जेवरात और पच्चीस हजार रुपए की नगदी बटोर ले गए। जो कि गुल्लक में रखे थे। यहां अशोक मिश्रा की बेटी रोशनी कूकर लगाकर आंगन में सो रही थी।तभी कूलर अचानक बंद हो गया।तो वह कूलर सही करने के लिए उठी। तब उसकी आहट सुन कर चोर भाग गए। वहा बाहर से कुंडी लगाकर चोर सामान बटोरने में जुटे हुए थे।रोशनी के चिल्लाने पर परिजन जाग गए जिससे चोर भागने में सफल रहे। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पुलिस व डॉग की संयुक्त टीम जांच में जुटी है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।