बाराबंकी।थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-122/2024 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि व मु0अ0सं0-151/2024 धारा 406/419/420/467/468/471/504/506 भादवि में वांछित अपराधी वासुदेव सिंह पुत्र स्व0 रामप्रताप सिंहटी निवासी ग्राम मदनापुर मजरे बुढनापुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को थाना लोनीकटरा पुलिस के द्वारा सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।अभियुक्त वासुदेव सिंह द्वारा रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पैसा ले लेना एवं फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिये डाक से भेजवाकर गुमराह करता था तथा सरकारी नौकरी ना दिला पाने पर जमीन देने के नाम पर लोगों को ठगा करता था।