Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Farmers are troubled by the irrigation crisis in Jaunpur | जौनपुर​​​​​​​ में सिंचाई की संकट से किसान परेशान: 35 नलकूप बंद होने से फसलों पर खतरा, डीएम से ट्यूबवेल की मरम्मत कराने की मांग – Jaunpur News रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News
[post-views]

पुलिस मुठभेड़ में पुरस्कार घोषित अपराधी के पैर में लगी गोली, घायल अवस्था में पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।थाना सफदरगंज व स्वाट पुलिस टीम द्वारा ग्राम करमुल्लापुर दादरा ठेका तिराहा के पास रात्रि के समय चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान दो बदमाश मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।घायल गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश रावत उर्फ संतोष पुत्र तुलसीराम निवासी खरेटी पोस्ट गवारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।अन्य फरार अभियुक्त शादाब पुत्र समी अहमद निवासी रहलामऊ चीनी मिल थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 10,000/- रुपये नकद 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा व 01 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद मोटर साइकिल, बरामद कर थाना सफदरगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व सीतापुर में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त ओमप्रकाश थाना सफदरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2024 धारा 392/411 भादवि0 में वांछित व 20,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी था।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1190121
Total Visitors
error: Content is protected !!