Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पिता और दादी से मिली प्रेरणा, लोगों के मन की डाक्टरी कर रहे डॉ. शेषांक गंगवार डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रावण मास मेले की तैयारियों का निरीक्षण: प्रशासनिक अमला सक्रिय, दिए गए तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश Punjab CM Beant Singh Assassination Story; Balwant Singh Friend | True Crime | चिट्ठी लिखी-मौत चाहिए, पहले CM फिर PM की: मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ाने वाले को फांसी की सजा, घरवालों ने पैरवी ही नहीं की; सीएम मर्डर पार्ट-3 Shahjahanpur News: कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने का विरोध Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी
[post-views]

देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी 4 जून को सारे एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे: पीएल पुनिया

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद 

बाराबंकी। देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी 4 जून को सारे एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे इण्डिया गठबन्धन 295 प्लस सीटें जीत कर सरकार बनायेगा 2024 का लोकसभा चुनाव जनता ने स्वयं लड़ा है इण्डिया गठबन्धन के नेताओं कार्यकर्ताओं की पल-पल पर निगाह है भाजपा दबाव बनाने का काम करेगी लेकिन मेरा मानना है कि प्रशासन दबाव में न आकर बिना भेदभाव के निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगा।

उक्त बातें कांग्रेस पार्टी की केन्द्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर मतगणना के पूर्व इण्डिया गठबन्धन के नेताओं के साथ हुयी प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुये कही। पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद रामसागर रावत विधायक फरीद महफूज किदवई, विधायक गौरव रावत, विधायक धर्मराज यादव पूर्व विधायक मीता गौतम नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मो0 हाफिज अयाज कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया तथा पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा मौजूद थे। 

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि जो भी एग्जिट पोल टी0वी0 चैनलों पर दिखाये जा रहे हैं वह सभी आधार हीन और भ्रामक है भाजपा सरकार में देश का सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हुआ है और मौजूदा वक्त में देश में किसान, नौजवान, महिला आवाम विरोधी सरकार है जिसको हटाने के लिये जनता ने खुद चुनाव लड़कर वोट डाला है हमारी निगाह हर जगह पर है हमे पूरी उम्मीद है कि प्रशासन बिना भाजपा के दवाब में आये निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगा, पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद डा0 पुनिया ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही संवैधानिक संस्थाओं की स्पष्टता बहाल की जायेगी और भाजपा की सरकार ने जो दस सालों में प्रजातन्त्र को हाइजैक करने का प्रयास किया है उसे बहाल किया जायेगा।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये रामनगर के विधायक फरीद महफूज किदवई ने कहा कि देश मे दिखाये जा रहे एग्जिट पोल के नतीजे झूठे हैं पूरी दुनिया के एग्जिट पोल देश में इण्डिया गठबन्घन की सरकार बना रहे हैं विधायक सुरेश यादव ने कहा कि हमें हमारी जनता और अपनी मेहनत पर भरोसा है इण्डिया गठबन्घन ने एक स्वच्छ छवि का उम्मीदवार दिया है हम एैतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे है। विधायक गौरव रावत ने कहा कि बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ है इस लोकसभा चुनाव में लाखों लाख वोट से इण्डिया गठबन्घन के प्रत्यासी तनुज पुनिया जीत रहे हैं पूर्व सांसद रामसागर रावत तथा पूर्व विधायक मीता गौतम ने कहा कि संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया बहुत ही मजबूत स्थित में हैं विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़, कुर्सी बहुत ही मजबूत है पांचों विधानसभा में इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी की भारी जीत होगी, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि, संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी के पक्ष में आंधी चली है जिसमें हमारे समाज ने बढ़ चढ़ के भागीदारी निभाई है, इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सबका आभार व्यक्त करते हुये कहा कि, सम्पूर्णं बाराबंकी संसदीय क्षेत्र में इण्डिया गठबन्घन एकजुट होकर चुनाव लड़ा है और जिसका नतीजा कल 4 जून को आपके सामने हेागा कि संसदीय क्षेत्र बाराबंकी से इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी की एैतिहासिक जीत होगी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2012872
Total Visitors
error: Content is protected !!