Naradsamvad

दहेज में बाइक न देने पर विवाहिता की पिटाई से हुआ गर्भपात पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

 

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

टिकैतनगर बाराबंकी।दहेज में बाइक न देने पर एक नवविवाहिता को ससुरालियों ने मार कर घर से भगा दिया।वही चोट लगने से गर्भ में पल रहे तीन माह के भ्रूण का गर्भपात भी हो गया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है।मामला बाराबंकी जनपद के थाना टिकैतनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुढ़ा का है।जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले के मवई थाना अंतर्गत सिपहिया गांव निवासी शमा बानो पुत्री मुन्ने का विवाह बाराबंकी जिले के ग्राम कुढ़ा चौकी सुखीपुर थाना टिकैतनगर के गुफरान अहमद पुत्र इरसाद हुसैन के साथ जुलाई 2021 में हुई थी।पीड़िता का आरोप है कि विवाह के दो माह बाद उसका पति सऊदी अरब चला गया।पीड़िता का आरोप है कि उसके माता पिता गरीब होने के कारण मोटरसाइकिल नही दे पाए जिसका ताना आए दिन उसकी सास,ननद देती थी और मारती पीटती थी।बताया कि चार माह पहले जब उसके पति सऊदी अरब से वापस आए तो वह भी मारते पीटते थे।इधर 15 दिनों से सास,ननद और पति ने बहुत मारा पीटा।आरोप है कि पति गुफरान ने पेट मे लात मार दिया जिससे आई चोट के कारण गर्भ में पल रहा तीन माह का गर्भपात हो गया जिसके बाद उसे मायके भगा दिया गया।आरोप है कि गत 26 मई को मा बाप ने समझा बुझाकर ससुराल भेज दिया।जिसके दो दिन बाद 27 मई को पति,सास और ननद ने एक कमरे में बैठकर जान से मारने की सलाह कर रहे थे।इस बीच जब शंका हुई तो खिड़की के पास खड़ी होकर सुनने लगी तभी अचानक पति गुफरान, सास नरगिस और ननद कुनुद ने कमरे से निकलकर मारना पीटना शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी और कहा कि लंबाई तुम्हरी कम है और तुम्हरे बाप ने दहेज कम दिया है आरोप है कि पूरी जेवरात छीनकर ले लिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया।मामले की तहरीर टिकैतनगर थाना में दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424460
Total Visitors
error: Content is protected !!