Naradsamvad

जिला अधिकारी की निगरानी में लोकसभागार में बनाया गया कंट्रोल रूम, मतदान पूरा होने तक 24 घंटे करेगा यह काम

बाराबंकी, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर लोक सभागार में रविवार की प्रात: 7 बजे से मतदान के दिन दिनांक 20 मई को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने तक मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। ये कंट्रोल रूम मतदान पूरा होने तक 24 घंटे कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम में चुनाव से सम्बंधित आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा रहा है।जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 से सम्बंधित जनपद की समस्या का समाधान कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में तीन दर्जन कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। यहां पर मतदान प्रतिशत संकलन (एमपीएस) तथा वेबकास्टिंग का कार्य किया जा रहा है तथा विधानसभा वार टेलीफोन नंबर भी अलॉट किए गए हैं जिस पर किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन किया जा सकता है। टेलीफोन नंबर की सूची साथ में संलग्न है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558823
Total Visitors
error: Content is protected !!