बाराबंकी, ‘हम भारत की सशक्त महिला है सखी बूथ के लिये तैयार है हम, उक्त स्लोगन के साथ रविवार को नवीन मंडी परिसर में सखी मतदान बूथ की महिला मतदान कार्मिकों के जज्बे की जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सराहना करते हुए उन्हें मतदान बूथ के लिये रवाना करने से पूर्व अपनी शुभकामनाएं दी। जिले में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ सके इसके लिये जिले की विधानसभा दरियाबाद के पटेल पंचायती इंटर कॉलेज भिटरिया के बूथ पर सभी महिला मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है।
Post Views: 65