Naradsamvad

साले के तिलकोत्सव समारोह में पत्नी संग गया व्यक्ति मरकामऊ चौराहे से गायब, पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद

रामनगर बाराबंकी थाना रामनगर के ग्राम पंचायत लोहटी पसई निवासी अशोक कुमार पुत्र रामविलास उम्र 42 वर्ष।गुरुवार को अपनी ससुराल ग्राम सिलौटा साले के तिलकोत्सव समारोह में पत्नी व बच्चों के साथ में गया हुआ था।वही से वह मरकामऊ किसी कार्य से गया और गुम हो गया।जिसका हुलिया सांवला पहनावा सफेद टी शर्ट व जुगनू कलर की पैंट पहने हुए हैं। परिजनों ने व्यक्ति की बहुत खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला तो बदोसराय थाने पर गुमशुदा की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की है।गुम युवक के भाई अमर यादव ने बताया मेरे बड़े भाई अशोक कुमार भाभी के साथ अपनी ससुराल गए हुए थे। तिलक समारोह में वहां से वह गायब हो गए अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।पूरा परिवार व ससुराल पक्ष के लोग परेशान है।भैया भाभी को छोड़ने के बाद अपने लड़के के साथ मरकामऊ चौराहे पर गाड़ी का पंचर बनवाने चले गए और वहां से वह गुम हो गए।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

686933
Total Visitors
error: Content is protected !!