कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत शनिवार की सुबह आठ बजे महादेवा की तरफ से सूरतगंज रोड पर तेज रफ्तार में जा रही मौरंग लदी ट्रक यूपी 93 ए टी 6604 ने सामने से आ रही बाइक (अपाची) यू.पी. 41 ए. वाई. 0145 पर सवार युवक सूरज रावत पुत्र बलराज उम्र 23 निवासी हबलपुर थाना मोहम्मदपुर खाला को मंझौनी ग्राम के पास गलत साइड में जाकर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।बाइक में टक्कर मारते ही मौरंग लदा ट्रक पलट कर किनारे खेत में गिर गया।वही मौके से ट्रक ड्राइवर अपनी जान बचाकर फरार हो गया।लोगो कि सूचना पर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ने पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे ने बताया मुकदमा दर्ज कर वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।