Naradsamvad

जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर और तेइसवें तीर्थंकर चंद्रप्रभु, पारसनाथ भगवान की निकली भव्य पालकी यात्रा

 

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के गणेशपुर कस्बा में बड़ी ही धूमधाम से पालकी को सजाकर जैन धर्म आठवें तीर्थंकर और 23वें तीर्थंकर चंद्रप्रभु जी और पारसनाथ भगवान की जन्म कल्याणक एवं तप कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में।गणेशपुर कस्बे के जैन मंदिर से गाजे बाजे सहित क्षेत्र भ्रमण हेतु सुंदर पालकी यात्रा निकाली गई।असित सेन जैन, अरुण चंद्र जैन ,सत्यम जैन, मोहित जैन ,आदेश जैन, भरतेश जैन आदि भक्तों ने पालकी उठाकर शोभायात्रा पूर्ण की।इस यात्रा में गणेशपुर जैन समाज के अध्यक्ष विरधी चंद, कोषाध्यक्ष कोमलचंद, मंत्री अनूप चंद्र, रविचंद्र, हर्षित व अशोक जैन धर्मेंद्र जैन टीटू जैन आदि अनुयाई शामिल रहे।पालकी यात्रा गणेशपुर कस्बे से निकलकर रेलीबाजार लोहटी जई मीतपुर झाला आदि ग्रामों से होती हुई वापस गणेशपुर के जैन मंदिर पर पूर्ण हुई।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873573
Total Visitors
error: Content is protected !!