Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पिता और दादी से मिली प्रेरणा, लोगों के मन की डाक्टरी कर रहे डॉ. शेषांक गंगवार डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रावण मास मेले की तैयारियों का निरीक्षण: प्रशासनिक अमला सक्रिय, दिए गए तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश Punjab CM Beant Singh Assassination Story; Balwant Singh Friend | True Crime | चिट्ठी लिखी-मौत चाहिए, पहले CM फिर PM की: मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ाने वाले को फांसी की सजा, घरवालों ने पैरवी ही नहीं की; सीएम मर्डर पार्ट-3 Shahjahanpur News: कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने का विरोध Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी
[post-views]

नए साल की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बनीकोडर बाराबंकी: रविवार को नगर पंचायत रामसनेहीघाट के क्षेत्र एक लान में समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसोदिया पत्नी सीमा सिंह सिसोदिया के द्वारा नए साल की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जन सम्मान समारोह का कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डॉक्टर आशीष सिंह सिसोदिया के द्वारा 63 ग्राम प्रधान 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य,7 जिला पंचायत सदस्य,1 नगर पंचायत अध्यक्ष, 14 सभासद ,82 पत्रकार व समाज सेवा से जुड़े 44 समाजसेवियों 26 गरीब असहाय व्यक्तियों सहित 328 लोगों को अंग वस्त्र फूल माला शील्ड एवं उपहार देकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का हिस्सा बनी मेरठ से अंतर्राष्ट्रीय कवित्री डॉक्टर अनामिका जैन अंबर ने सुनाया कि जहां पर सच दया सम्मान और ईमान रहता है वही जाकर के भगवान और अल्लाह रहता है। जिले के कवि दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी ने वीर रस की कविता में शहीद उधम हूं जिंदगी के थोड़े से बसंत देख पाया हूं पढ़ कर लोगों का मन उत्साह से भर दिया। शशि श्रेया मैं नफरतों ने तो यहां सर्दी उठाई है प्रेम ही आदमी को आदमी बनाता है पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तो दूसरी और बस्ती के शिवा त्रिपाठी ने बताया कि यह न समझो कि है बैनूर आईना वह दिखता है सच की डगर आईना से वा वाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी तरह तमाम कवियों ने जनता को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तथा तालियो की गड़गड़ाहट से पुरा बनीकोडर गूंज उठा। समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसौदिया ने संबोधित करते हुए बताया कि समाज सभी पार्टियों का संगठन है इसीलिए सभी जन मानस को बुलाया गया है सभी की उपस्थिति होने पर फाउंडेशन आभार करता है फाउंडेशन अपने उद्देश्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। जो लोग सम्मान समारोह में आए हैं उनका बहुत-बहुत आभार जो नहीं आए हैं उनका भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट का कार्यक्रम है किसी भी राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ग्राम पंचायत शाहपुर बीडीसी प्रतिनिधि डॉक्टर सर्वेश यादव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता ट्रस्ट के द्वारा दी जाने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत बाबा बलराम दास, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य चखन लाल यादव, केशव बक्स सिंह सिसोदिया, बब्बन सिंह, सिसोदिया, मणि सिंह, अभिनव सिसोदिया, सरयू प्रसाद गुप्ता, सुरेश सिंह, मिथिलेश आचार्य, अभिषेक सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्र के पत्रकार गण सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2008728
Total Visitors
error: Content is protected !!