Monday, May 20, 2024
HomeLatest Newsचार दिवसीय दंगल कुश्ती का आयोजन

चार दिवसीय दंगल कुश्ती का आयोजन

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

टिकैतनगर बाराबंकी :नगर के गल्ला स्टोर के सामने मैदान में आयोजित चार दिवसीय दंगल का शुक्रवार से शुरुआत हुई। दंगल के पहले दिन शुक्रवार को कुश्ती का पहला मुकाबला अयोध्या व मध्यप्रदेश के पहलवान के बीच हुआ।कई प्रदेशों से आए पहलवानों के दांव पेचों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

   चार दिवसीय दंगल के पहले दिन विभिन्न प्रदेशों के साथ नेपाल से आए पहलवानों ने करतब दिखाकर जनता की खूब तालियां बटोरी।पहली कुश्ती अयोध्या के रामदास पहलवान व भीम पहलवान मध्य प्रदेश के बीच हुई। 15 मिनट तक चले कठिन मुकाबले के बाद रामदास ने भीम को चित किया।दूसरा मुकाबला बनारस के असलम और राजस्थान शैतान सिह के बीच हुआ। दोनों पहलवानो का मुकाबला बराबरी पर छूटा । तीसरी कुश्ती का मुकाबला नेपाल के हरिहर थापा और महाराष्ट्र वीर सिंह के बीच हुआ। जिसमें नेपाल के पहलवान हरिहर थापा के दांव पेंच देख लोग दंग रह गए। मुकाबले में थापा ने जीत दर्ज की।जिसके बाद रोमाचक मुकाबले मे चौथी कुश्ती नेपाल के हरिहर थापा और राजस्थान के हलचल पहलवान के बीच हुई। दोनों पहलवान दांव पेंच में माहिर थे काफी देर तक चली कुश्ती का नतीजा नहीं निकल सका।शनिवार को यह कुश्ती दोबारा कराई जाएगी।दंगल की शुरुआत चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर की।कुश्ती के कई मुकाबलों में पहलवानों के दांव पेंच देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।मौके पर परशुराम,सत्यम , विकास तिवारी अशोक गुप्ता राजेश शर्मा अजय चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े