Naradsamvad

समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष सिसौदिया ने दान देकर पेस की अनूठी मिशाल

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

रामसनेहीघाट बाराबंकी:ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष सिसौदिया ने ग्राम पंचायत भानपुर के गांव सवाई की निवासिनी की बीमारी से महिला की मृत्यु होने पर परिजनों से मिलकर हाल जानकर परिवार को 10 हजार रुपए की धनराशि देकर सहायता प्रदान कर परिवार को ढांढस बांधा। इसी कड़ी में खुसेहटी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सोनू सिंह के चाचा के निधन पर पहुंचकर परिवार का ढांढस बांधा।इसी क्रम में नगर पंचायत रामसनेहीघाट में कपड़ा बैंक का फीता काटकर उद्घाटन कर 21 हजार रुपए की धनराशि देकर कपड़ा बैंक चलाने में सहयोग किया। सहादतगंज में श्री मद भागवत कथा में 11 हजार की धनराशि देकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।दरियाबद के क्षेत्र भवनाभारी में कलाबाज की पुत्री की शादी में पहुंचकर 11 हजार की राशि देकर सहयोग वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना एवं हथौंधा स्टेट के राजा अविनाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह जयचंदपुर पूर्व प्रधान अवधेश मिश्रा सहित तमाम पत्रकार एवं गणमन लोक मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

686798
Total Visitors
error: Content is protected !!