Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
एक अनोखा मुस्लिम भक्त…करता है भगवान हनुमान की सेवा, अखाड़े में फ्री देता है पहलवानों को ट्रेनिंग ‘उनका नाम खराब मत करो’, एआर रहमान के बचाव में उतरीं Ex वाइफ सायरा, बताई तलाक की वजह World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News The healthy season has arrived, now take care of your heart | हेल्थी सीजन आया, अब दिल का भी रखे ख्याल: कानपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञों ने दी कोलेस्ट्राल कम लेने की सलाह – Kanpur News Scooty riding miscreants looted a woman’s earrings in Meerut | मेरठ में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूटे: पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही – Meerut News न मशीन की जरूरत, न बड़े निवेश की, घर बैठे शुरू करें ये काम, हजारों में होगा…

कलर्स आफ इंडिया के कृष्ण राधा ने अपने नृत्यों से महादेवा महोत्सव में लगाया चार चांद

 

 

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के पांचवे दिन कलर्स ऑफ इंडिया के कलाकारों ने विभिन्न नृत्य कर धमाल मचा दिया। कार्यक्रम की शुरुवात एस डी एम नागेंद्र पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर किया।बता दे देश के कई प्रांतो के संस्कृति को गीत व नृत्य के माध्यम से महादेवा महोत्सव में चार चांद लगा दिया। उन्होंने अपने इस कार्यक्रम से दर्शकों को पूरे भारत का भ्रमण कराया। टीम के कलाकारों नाम ने महाराष्ट्र का साता लाजा फुलझड़ी, माना रोको नो पाओ न गाने पर सामूहिक नृत्य किया। इसके बाद ग्रुप नृत्य के माध्यम से हरियाणा का परिदृश्य दिखाया। चेत की चेतवाल उत्तराखंड के गाने पर सामूहिक नृत्य दिखाकर खूब तालिया बटोरी। जब उन्होंने पंजाबी मुटियार गाने पर पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शक थिरकने लगे। राजस्थान का घूमर माथे साजे बोरला गाने पर तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। इसके बाद गुजरात का गरवा, रमती आवे, गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात उन्होंने असम और तमिलनाडु के कोल्टम व शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम को दर्शकों के सामने पेश किया। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की मशहूर ब्रिज होली की मशहूर ब्रज की होली, राधा कृष्ण व मयूर के सामूहिक नृत्य पर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। लोक नृत्य के इस कार्यक्रम में कलाकार वर्षा, अंशिका इशिका वंशिका लतिका विवांता परी आकर्षि यशवी जीतू लवकुश आयुष वंश मधु करन आदि ने निधि तिवारी के निर्देशन में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

(यह भी पढ़े)

रामायण पर आधारित भगवान श्री राम की अनेक लीलाओं का मंचन झांकियो एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध:

संध्याकालीन कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार बंधुओ ने दीप प्रज्वलित कर किया:

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के पांचवें दिन सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने रामायण पर आधारित भगवान श्री राम की अनेक लीलाओं का मंचन झांकियो एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। पूरा पंडाल तालियों की गड़बड़ाहट एवं जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। संध्याकालीन कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार बंधुओ ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना,देवा श्री गणेश,की प्रस्तुति के साथ हुई। गणेश वंदना में रितिका मिश्रा प्रज्ञा पाठक श्वेता गुप्ता ने भूमिका निभाई।मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म से लेकर विवाह उत्सव का मंचन किया गया विवाह उत्सव का नृत्य व गीत पर पूरा संस्कृतिक पंडाल भक्ति भाव से झूठ उठा।बाल लीलाओं के साथ गुरुकुल शिक्षण तथा यज्ञ व विनाश रक्षा पुष्प वाटिका सहित अनेक झांकियां प्रस्तुत की गई। श्री राम का जन्म होते ही जन्मे अवध में राम, नृत्य गीत पर श्रोता नाचने लगे। इसके बाद राम राम राजा राम, राम आए अवध की ओर, पहनाओ जयमाला, कमल नयन, सामूहिक संगीतमय झांकियां दिखाई गई। अनंत शर्मा,आयुषी अवस्थी रामायण की पात्र रहे। अंत में मेला प्रशासन के द्वारा सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

महादेवा महोत्सव में वॉलीबॉल फाइनल मैच में टिकरा उस्मा बनी चैंपियन:

वॉलीबॉल मैच के आखिरी दिवस पर गोंडा को टिकरा उस्मा ने हराया बनी वॉलीबॉल फाइनल मैच की विजेता:

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव में पांचवे दिन आयोजित दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में टिकरा उस्माकी टीम विजेता हुई।वही उपविजेता राज क्लब गोण्डा की टीम रही। एस डी एम नागेंद्र पांडेय व पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षित चौहान कोतवाल ने दोनों टीमों को ट्राफी व ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। वहीं पर खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले राजस्व कर्मियों को भी एसडीएम नागेंद्र पांडे ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ट्रॉफी प्रदान करते हुए एसडीएम नागेंद्र पांडे ने खिलाड़ियों को बताया जीत और हार लगी रहती है पूरी मेहनत से खेल खेलते रहिए सफलता जरूर मिलेगी।बालीवाल प्रतियोगिता का पहला मुकाबला नंदन लखनऊ व टिकरा उस्मा के मध्य हुआ।जिसमें टिकरा उस्मा की टीम ने जीत हासिल की। इस्पाईकर क्लब व राज निदूरा गोण्डा के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में गोंडा ने जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला जरवल तथा किंतूर के बीच खेला गया। जिसे किंतूर ने बाजी मारी। इसके बाद इरम व फौलाद गोण्डा के मध्य मुकाबला खेला गया ।जिसमे फौलाद गोण्डा ने जीत हासिल की। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला टिकरा उस्मा व किंतूर के मध्य हुआ। जिसमें उस्मा टिकरा की टीम जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची।दूसरा सेमीफाइनल राज क्लब गोण्डा व फौलाद क्लब गोण्डा के मध्य हुआ जिसमें राज क्लब मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची। राज क्लब गोण्डा व टिकरा उस्मा के बीच फाइल मुकाबला खेला गया। जिसमे टिकरा उस्मा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता।रियाज अहमद के संयोजन में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कमेंटेटर आलोक शुक्ला मास्टर हबीब तथा रेफरी की भूमिका विनय कुमार व सावंत तथा स्कोरर की भूमिका दिवाकर अवस्थी निभा रहे थे। विजेता एवं उपविजेता टीम को एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेफरी रियाज अहमद लेखपाल अजय सिंह आमीन प्रदीप सिंह चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी आरक्षी कपिल पटेल सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

कोमल संगीत एकेडमी ने श्रोताओं का दिल जीता:

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से शाम को कोमल संगीत अकादमी निदेशक रतन सिंह के द्वारा भात खंडे संगीत विद्यापीठ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सर्वप्रथम अमन सोनी ने भजन गायक तेरी रहमतों का दरिया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वही अगला भजन जय जय कारा सुप्रीत श्रीवास्तव ने गाया। अर्चना ने ओ मां तू कितनी अच्छी है। इस गाने को सुनते ही दर्शकों ने खूब तालियां बजाई जिससे पूरा पांडाल गूंज उठा। आराध्या ने इसी क्रम में महादेव महोत्सव के मंच से ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय भजन गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया वही सत्यवान सागर ओ भोले बाबा गाना गया। जिसे श्रोता सुनकर भाव विभोर हो गए। वही दूसरा गाना हे शंभू बाबा गाकर लोगो का मन जीत लिया। कोमल संगीत अकादमी की प्राची पांडे ने आलीरी मोहैं लागै व्रंदावन नीको गाकर भाव विभोर कर दिया। रिया श्रीवास्तव ने अगला भक्ति भजन बोल बम के नारा बा भोजपुरी गाकर महादेवा महोत्सव में बैठे श्रोताओं का दिल जीत लिया। वही कमल संगीत एकेडमी के निर्देशक रतन सिंह ने ब्रज का रसिया गाना चेल्ला बना ले न, श्री गोवर्धन महाराज, बंशी वारे ने घेर लई ब्रज का रसिया गाना गाकर महादेवा महोत्सव में बैठे श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया जिससे जोरदार तालियां श्रोताओं ने बजाई।

युवा लोक कला मंच के कलाकारों ने नाट्य गीत नृत्य के माध्यम से जागरूक किया:

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश ग्रामीण युवा लोक कला मंच के कलाकारों ने नाट्य गीत नृत्य के माध्यम से जनहित के कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव पंडाल में उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सर्वप्रथम लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया ने जन्मी भवनवा में बीटिया,समय बड़ी सुंदर हो। बहिनी अंगनवा मा बाजे ला बजनवा,भीतर सखी सोहर हो।गीत प्रस्तुत कर बालिका शिक्षा तथा बेटी बचाओ भूंडहत्या आदि के प्रति लोगो को जागरूक किया। बम बम बम बोलो हर बम, ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय तथा जैसे दायू दिहले घरवा,कुलवा कै दियनवा एगो बिटियो दै देता,सहित अनेक गीत एवं नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति मिशन, दहेज उन्मूलन, जनसँख्या नियंत्रण, आदि नाट्य प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक किया। रमेश चंद शंभू दयाल मंजू दिवाकर भगौती प्रसाद विनोद कुमार भारत प्रसाद कासिम कपिलआदि कलाकार सहयोगी रहे।

अन्य खबरे

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

In Ghaziabad, religious leader Pramod Krishnam said- SP is behind Sambhal riots | गाजियाबाद में ​​​​​​​धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम बोले-संभल दंगा के पीछे सपा: कहा-पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे, योगी सरकार ऐसे लोगों से निपटना जानती है – Ghaziabad News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

802805
Total Visitors
error: Content is protected !!