Naradsamvad

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ


रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
रामसनेहीघाट बाराबंकी । नगर पंचायत रामसनेहीघाट के पायका मैदान में चल रहे दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में पहुँचे अयोध्या सांसद लल्लू सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सांसद ने सभी को प्रमाणपत्र, शील्ड व रनिंग किट वितरण की। कबड्डी मुकाबले को देखते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।बालक वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में मुकाबला कंपोजिट विद्यालय जेठबनी व कंपोजिट विद्यालय सनाकापुर के बीच हुआ जिसमें कंपोजिट विद्यालय सनाकापुर की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं वालीवाल मुकाबला देवीगंज व बनीकोडर के बीच हुआ जिसमें बनीकोडर की टीम ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग खो खो में पटेल पंचायती इंटर कालेज व केकेएस भगवानपुर के बीच हुए मुकाबले में केकेएस भगवानपुर ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग कबड्डी मुकाबला रामर्पित महाविद्यालय व इमलिहा के बीच हुआ जिसमें रामर्पित ने बाजी मारी। बालिका वर्ग कबड्डी में मऊ गोरपुर व केके स्पोर्ट्स के बीच हुए मुकाबले में केके स्पोर्ट्स ने जीत दर्ज की। रस्सीकसी का मुकाबला मिनी स्टेडियम रामसनेहीघाट व रामर्पित महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमें रामर्पित महाविद्यालय ने जीत दर्ज की।बालक व बालिका वर्ग की 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोनी दुबे, नीतू कुमारी, शांति ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नीतू कुमारी ने प्रथम, पूनम कुमारी ने द्वितीय व नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर में दीपा, लक्ष्मी, ज्योति ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी तरह 800 मीटर दौड़ में दीपा ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय व शांति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में मोनी दुबे ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय, शांति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में आयोजित 100 मीटर दौड़ में सौरभ वर्मा, मो. नदीम, आकाश कुमार, ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में उमाकांत वर्मा ने प्रथम, विनय कुमार ने द्वितीय, वीरेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में सौरभ वर्मा ने प्रथम, प्रशांत ने द्वितीय, राजवीर यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं 800 मीटर दौड़ में विवेक पांडेय ने प्रथम, विनय कुमार ने द्वितीय, सुनील यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में सुनील यादव ने प्रथम, राज लोधी ने द्वितीय, आकाश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में आयोजन अध्यक्ष कमलेश वर्मा, आयोजन सचिव आशीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू,प्रदीप सिंह, प्रांजल सिंह, विवेक सूर्यवंशी, दीपक वर्मा, मधुकर तिवारी, यश तिवारी, सत्येंद्र सिंह, आकाश गुप्ता, सूरज सिंह,भैरव रावत आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668847
Total Visitors
error: Content is protected !!