रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।ब्लाक सभागार रामनगर में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी तथा कुशल संचालन खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने किया। ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग पूर्ति विभाग पर पैसा लेकर डिलीवरी करने व यूनिट बढ़ाने को लेकर ऑपरेटर पर पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाया। इस मौके पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी दंडित होंगे।जिस विभाग के खिलाफ ज्यादा शिकायतें मिलेंगी उसके जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।आगे कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा गरीबों के हित में तमाम जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में गांवो के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका होती है। क्योंकि ग्राम प्रधान जनता और सरकार के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। यदि कोई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य किसी समस्या को लेकर अधिकारियों के पास जाता है और संबंधित विभाग का अधिकारी निस्तारण करने के बजाय हीला हवाली करता है तो ऐसे लापरवाह अधिकारी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। पूर्ति निरीक्षक ,पशु चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ पंचायत सचिव अखिलेश्वर चौहान की अधिक शिकायतें मिलने पर ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने उन्हें चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेशपुर दीपू अवस्थी के द्वारा ब्लॉक प्रमुख से बताया गया कि पुराने हाईवे के पास नगर पंचायत रामनगर का तमाम कचरा पड़ा हुआ है आने जाने वाले राहगीर बदबू से परेशान हो रहे हैं वहीं गणेशपुर सीमा लोहटी जई सीमा में रोड पर नाली बह रही है नाला क्षेत्र पंचायत से बनाया जाए जिससे यह समस्या हल हो सके, और तैनात सफाई कर्मियों के द्वारा मनमानी किए जाने का मामला भी उठाया गया जिस पर ब्लाक प्रमुख ने कार्रवाई के निर्देश दिए। बीडीसी सदस्यों के द्वारा मनरेगा योजना में काम शुरू कराये जाने को लेकर जोर-जोर से मामला उठाया गया। और ब्लाक प्रमुख को ज्ञापन देकर 15 नवंबर के बाद धरना प्रदर्शन की जाने की चेतावनी दी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि रामनगर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हम कृत संकल्प है इसी दिशा में कार्य हो रहे हैं पहले से बेहतर क्षेत्र का विकास हो रहा है लेकिन क्षेत्र पंचायत निधि से सभी बीडीसी सदस्यों के वार्ड का समुचित विकास नहीं हो सकता। सरकार के द्वारा क्षेत्र पंचायत में मनरेगा योजना से कार्य कराए जाने का शासनादेश जारी किया गया है जिलाधिकारी के द्वारा भी सभी ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ के साथ बैठक कर काम शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बी डी ओ से अपेक्षा करते हुए कहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर तत्काल काम शुरू कर दिया जाए। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि कि जनपद में किसी भी विकासखंड में जैसे क्षेत्र पंचायत में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू होंगे हम रामनगर में भी शुरू कर देंगे। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार वर्मा की अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने आपूर्ति विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामला उठाया जिस पर सदन में मौजूद अधिकारियों ने निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिया। जिला पंचायत सदस्य जैसी राम वर्मा ने अतिवृष्टि के बाद गांवों में हुए जल भराव का मुद्दा उठाते हुए नहर व खारजा की सफाई कराई जाने की मांग की। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों में सबसे अधिक नाराजगी राशन कार्डों में यूनिट बढ़ाने को लेकर थी ग्राम प्रधान थाल खुर्द किशनपुर रामपुर महा सिंह अनूपगंज आदि ने यह मामला बहुत ही जोर-शोर से उठाया। खंड विकास अमित अधिकारी त्रिपाठी ने सदन में कार्रवाई को पढ़कर सुनाया आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। विकास कार्यों में के बारे में जानकारी देते हुए बी डी ओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि 33 पंचायत भवनों में से 30 पंचायत भवन बनकर तैयार हो गए। तीन स्थानों पर निर्माणधीन है बहुत जल्दी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत शौचालय आवास आदि के बारे में बी डी ओ ने विस्तृत जानकारी दी और चार प्रस्तावित आंगनवाड़ी अमोली कलां सिसौडा रोटी गांव बहलोलपुर में बी डी ओ ने अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कर जाने को कहा साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य करायें जाने की हिदायत दी। सदन में ही कार्य प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय दायित्व के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी भी है। बेहतर कार्य कराने की इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे एफआईआर होगी। इस बैठक में जॉइंट बी डी ओ नन्द कुमार पांडेय जे ई पीके गौतम ए पी ओ मनरेगा दीप्ति चंद्रा सरवर वेग प्रधान संघ ब्रजेश शर्मा जैसी राम वर्मा जिला पंचायत सदस्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एलबी गुप्ता पूर्ति निरीक्षक ग्राम प्रधान राम सिंह रावत प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार अवस्थी भूलन अवस्थी राजेश त्रिवेदी सुशील प्रधान राजेश अवस्थी राकेश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी अभय शुक्ला अखिलेश दुबे सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।