रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। गणेशपुर कस्बा के समाज शिक्षा केंद्र रामलीला के मैदान में बीर बजरंगबली द्वार का आज निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पूजन कर लाल फीता काटकर बजरंगबली द्वार का उद्घाटन किया। बजरंगबली द्वार की पंडित विमल कुमार मिश्रा ने विधि विधान से पूजा आरती कराकर द्वार पर लड्डू का भोग प्रसाद चढ़ाया।शरद कुमार अवस्थी ने रामलीला मंच से बताया हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है जो भी समस्या गणेशपुर कस्बा में है वह दूर की जाएगी।अवधेश शुक्ल जी से जो वादा किए है वह हम नही भूले है बाढ़ क्षेत्र की जो भी समस्या है वह बाढ़ खंड अधिकारियों से बात करके जरूर उस पर काम किया जाएगा।श्री अवस्थी ने एक इंटर कालेज बनवाने का आश्वासन दिया।रामलीला टीन सेड छोटी होने पर इसको बजरंगबली द्वार तक बनाने को कहा। गायत्री स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी अवधेश कुमार शुक्ला ने विचार रखते हुए पूर्व विधायक को याद कराया कि आप जब विधायक थे तो हमसे आपने वादा किया था की बाढ़ क्षेत्र की समस्या से निजात दिलाएंगे लेकिन वह वादा नहीं पूरा हुआ इसलिए पुनः आपको याद करा रहे हैं कि आप योगी जी से बात करके तराई क्षेत्र की बाढ़ की समस्या से निजात जरूर दिलाए। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी उर्फ दीपू ने बताया हमने आज बजरंगबली द्वार का उद्घाटन विधायक शरद अवस्थी के द्वारा कराया है।श्री गणेशपुर द्वार हमने बनाया है।शनि द्वार बनाने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा बनकर तैयार है।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अभय शुक्ल भाजपा नेता अनिल अवस्थी प्रवेश शुक्ला भाजपा अनुसूचित मोर्चा महादेवा मंडल अध्यक्ष राम सिंह रावत ग्राम प्रधान गणेशपुर अशोक गुप्ता रामशंकर मिश्र अवधेश अवस्थी कोटेदार दीनू अवस्थी मोहित अवस्थी अंकुर मिश्र गौरव अवस्थी राजेश त्रिवेदी मंटू जैन अन्ना अवस्थी सहित दर्जनों लोग रामलीला के मैदान में मौजूद रहे।