Naradsamvad

[post-views]

हरे भरे गूलर के पेड़ पर ठेकेदार ने चलाया आरा

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर।कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत कंचनपुर गांव समीप भट्टे पास प्रतिबंधित हरे गूलर पेंड पर वन माफिया लालाराम ढेकेदार ने चलाया आरा।एक तरफ योगी सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए धुआंधार वृक्षारोपण करा रही है तो वहीं वन माफिया और वन विभाग की मिलीभगत से धुआंधार हरे भरे पेड़ों पर आरा चलवा रही है।इस समय जिले में वनमाफिया बड़े स्तर पर सक्रिय हो गए है। इनका आतंक इतना बढ़ गया है कि
वे वन कर्मचारियों की मिलीभगत से बेशकीमती हरे-भरे प्रतिबंधित गूलर के पेड़ों को काटकर उठा ले गए।
इतना ही नहीं पुलिस गस्त के बावजूद भी वन माफिया हरे-भरे गूलर का पेड़ को काटकर उठा ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक इन पेड़ों की के अनुमानित लागत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है।वहीं वनविभाग सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार वन दरोगा श्यामू व वन माफिया लालाराम ठेकेदार के साठ गाठ से करवाता है काम सूचना देने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर शून्य वन दरोगा सूचना देने पर भी करते हैं गुमराह कुछ कर्मचारी वन माफियाओं को बचाने में जुट गए हैं।
अब देखना यह है कि वन विभाग इस पर क्या कार्यवाही करती है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608485
Total Visitors
error: Content is protected !!