Naradsamvad

लोधेश्वर सेवा संस्था के सदस्यों ने दुर्गा महोत्सव को एक भव्य रूप प्रदान करने का लिया संकल्प

 

 

रिपोर्ट/के के शुक्ल नारद संवाद न्यूज

रामनगर /बाराबंकी,श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभ अवसर पर गुरुवार को सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में अनिल तिवारी शास्त्री के मार्गदर्शन व लोधेश्वर समिति के संस्थापक अनमोल मिश्रा की अगुवाई में माँ भवानी श्री लोधेश्वर सेवा संस्था के पदाधिकारीयो के द्वारा बैठक की गई जिसमें सभी पदाधिकारीयो ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि हम लोग सेवा करने के उद्देश्य से है अगर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान महादेवा में होगा तो सभी लोग सेवा के भाव से बढ़ चढ़कर आगे आएंगे और आये हुए श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे और सेवा भाव से हमेशा सेवक बनकर जरूरत मन्दो की सेवा करते रहेंगे । सभी पदाधिकारियों ने बैठक में दुर्गा महोत्सव महादेवा को एक भव्य रूप प्रदान करने का संकल्प लिया सेवा करने के लिए नई रूप रेखा तैयार की गयी बैठक में शुभम कांत अवस्थी कृष्णा श्रीवास्तव,अंकित मिश्रा रामसूरत, दुर्गेश मिश्रा,नवनीत शुक्ला,राज मिश्रा,रविकांत मिश्रा,दीपक तिरपाठी ,अम्बरीष अवस्थी रचित अवस्थी,रोशन व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668847
Total Visitors
error: Content is protected !!