Naradsamvad

ब्लॉक प्रमुख रामनगर ने निकाली गई भव्य कलश यात्रा, लगे भारत माता की जय के जोरदार नारे

 

 

ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी के साथ कलश यात्रा में शामिल हुवे तमाम ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल रामनगर बाराबंकी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकालकर सभी ग्राम पंचायतों से आए हुए कलश का संग्रह ब्लॉक में किया गया। उपरोक्त सभी अमृत कलश जिला मुख्यालय बाराबंकी भेजें जायेंगे। पूर्व विधायक शरद अवस्थी एवं रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी की अगुवाई तथा खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के संयोजन में निकाली गई यह कलश यात्रा रामनगर बुढ़वल चौराहे पर स्थित बस अड्डे से प्रारंभ होकर पूरे चौराहे का भ्रमण करते हुए ब्लॉक परिसर में आकर समाप्त हो गई।गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा व कलश लेकर भारत मां की जयकार करते हुए चल रहे थे । देशभक्ति के बज रहे गीतों के बीच कलश यात्रा का दृश्य अद्भुत छटा बिखेर रहा था। ब्लॉक परिसर में सभी अमृत कलश संग्रहित किए गए जिन्हें जिला मुख्यालय भेजा जाएगा जिले से प्रदेश और प्रदेश से गांवों की मिट्टी व दिल्ली पहुंचेगी। कलश यात्रा के ब्लॉक परिसर में पहुंचने पर सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई तथा पंचायत सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार के द्वारा मेरा माटी मेरा देश पर स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी के संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंद कुमार पांडेय बी ओ पी आरडी अपूर्वा कोचर ए डी ओ पंचायत राम आसरे ए डी ओ आई एस बी जयराम वाल्मीकि  अखिलेश दुबे अभय शुक्ला ऋषभ पांडेय  विजय कुमार बीना चतुर्वेदी  मनोज मिश्र सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

730044
Total Visitors
error: Content is protected !!