Naradsamvad

[post-views]

दो तस्करो को पुलिस ने एक करोड़ दस लाख की अवैध स्मैक के साथ दबोचा

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद

देवा बाराबंकी। क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 27.09.2023 को थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों में जावेद उर्फ मोनू पुत्र हासिम अली निवासी डालीगंज डोर वाली गली मुंशीगंज तकिया थाना हसनगंज जनपद लखनऊ व अली हसन पुत्र पीर गुलमा निवासी ग्राम रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से कुल 1.1 किलोग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई  है।तस्करों के पास 01 अदद लोडर छोटा हाथी UP 32 LN 1614 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 858-859/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस की पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा जनपद लखनऊ निवासी मुन्ना से स्मैक खरीदकर जनपद बाराबंकी, लखनऊ व आस पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बरामद वाहन के माध्यम से की जा रही थी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780504
Total Visitors
error: Content is protected !!