Sunday, May 19, 2024
HomeLatest News14वाँ गणेश महोत्सव में कलश यात्रा के साथ महादेवा में स्थापना की...

14वाँ गणेश महोत्सव में कलश यात्रा के साथ महादेवा में स्थापना की गई

 

कृष्ण कुमार शुक्ल/महादेवा बाराबंकी।लोधेश्वर महादेवा मंदिर प्रांगण में लोधेश्वर महादेव के संरक्षण में संरक्षक मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी के संयोजन में 14वाँ गणेश महोत्सव में विघ्नहर्ता गणपति गजानन की कलश यात्रा के साथ स्थापना की गई,मंदिर प्रांगण से महिलाएं  मंगल कलश अपने सर पर रखकर कलश यात्रा में शामिल होकर गणपति बप्पा मोरिया की जय जयकार करते हुए शोभायात्रा निकल कर शिव सरोवर पर पहुंचकर मंत्रोचार के साथ कलश में जल भराया गया, महादेवा का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंची उसके बाद पंडित मयंक शास्त्री व पं योगेश शास्त्री, लवकुश मिश्रा के द्वारा विघ्नहर्ता गणपति गणेश की स्थापना मंदिर प्रांगण में विधिवत मंत्रोचार के साथ कराया गया,गणेश महोत्सव पंडाल में महिलाओं के द्वारा के द्वारा भजन कीर्तन आरती कराई गई, गणेश महोत्सव पंडाल में 10 दिन तक प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना भजन संकीर्तन का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। 25 सितम्बर सोमवार को कन्या भोज का कार्यक्रम गणेश महोत्सव पंडाल में किया जाएगा। 26सितम्बर मंगलवार को सतेन्द्र झांकी ग्रुप लखनऊ के मेहमान कलाकारों के द्वारा गणेश जी का जागरण किया जाएगा, उसके पश्चात 27 सितंबर बुधवार को हवन पूजन के साथ महादेवा भ्रमण करते हुए विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे डीजे के साथ सरयू नदी (घाघरा घाट) तक विसर्जन यात्रा की जाएगी, स्थापना के पश्चात पूजा आरती के बाद आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा, रूद्र प्रसाद त्रिपाठी, ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्र.मनोज वर्मा, चंद्रेश द्विवेदी, पुजारी आदित्यनाथ तिवारी अमित गुप्ता सोनू, इंद्रेश द्विवेदी, संदीप शुक्ला,पुष्पेंद्र अवस्थी, सतीश गुप्ता, जितेंद्र द्विवेदी,रजत शर्मा, जुगल ,पहाड़ी यादव, स्वामीनाथ,निखिल, दीपू गुप्ता रजनीकांत पांडे,अनुभव तिवारी, राजन गुप्ता,अनिल, आदि लोगों के साथ महिलाए वा बच्चे शामिल रहे।

यह भी पढ़ें

ललिता मंदिर में गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक गणेश जी की आरती कर चढ़ता है भोग:

रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के कस्बा गणेशपुर में जब से गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति की हुई है,तब से निरंतर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर भोग आरती पूजन अर्चन प्रतिदिन अनंत चौदस तक चलता रहता है।गणेशपुर कस्बा के सभी निवासियों द्वारा प्रतिदिन गणेश जी का पूजन अर्चन पुष्प चढ़ाकर बड़े श्रद्धा भाव के साथ किया जाता है,और बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है।पंडित विमल कुमार मिश्रा आचार्य के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ हवन पूजन भी कराया जाता है जिसमें तमाम भक्तों की सहभागिता रहती है। समाजसेविका महिला मंडल की अध्यक्ष बीना शुक्ला की अगुवाई में तमाम महिलाओं के साथ कीर्तन भजन प्रतिदिन ललिता माता मंदिर पर गणेश भगवान की मूर्ति के पास किया जाता है।इस अवसर पर अवधेश शुक्ल, पंडित मोहित मिश्रा, मंदिर के पुजारी राजू मिश्रा, सूरज सैनी, कुलदीप गुप्ता, विजय गुप्ता, सतीश अग्रवाल आदि लोग मंदिर में उपस्थित रहकर गणेश भगवान का पूंजन अर्चन कर भोग प्रसाद चढ़ाया।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े