Naradsamvad

रामनगर बीएसएनल ऑफिस के पास अनियंत्रित होकर रोडवेज बस ने ब्रेजा कार में मारी टक्कर कार सवार पति पत्नी बेटी घायल

घायल अवस्था में आकाश दीक्षित

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 12:00 बजे बाराबंकी से आ रही तेज रफ्तार की रोडवेज बस यूपी 41ए टी 7117 ने रामनगर चौराहे से आ रही ब्रेजा कार यूपी 32 जे आर 2343 में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से कार सवार एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी मुताबिक यह सड़क हादसा रामनगर बीएसएनएल आफिस इक्सचेंज के पास हुआ है।सड़क हादसे में ब्रेजा कार सवार निखिल दीक्षित (आकाश) पुत्र रविकांत दीक्षित निवासी बुढवल बुरी तरीके से बस की टक्कर से घायल हो गया जिससे उसका एक हाथ टूट गया।ब्रेजा कार का एयरबैग खुलने से किसी तरह से चालक की जान बाल बाल बच गई।वही कार में रंजना दीक्षित पत्नी निखिल दीक्षित की बेटी वान्या भी घायल हो गई।घायल पति पत्नी बेटी को परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अपनी इनोवा कार से तत्काल बाराबंकी ले गए।थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ने बताया बाराबंकी की तरफ से रोडवेज बस तेज रफ्तार में आ रही थी वही सामने से ब्रेजा कार सवार अपनी साइड से रामनगर से ए टी एम से पैसे निकालकर आ रहा था और टक्कर हो गई जिसकी वजह से कार चला रहे निखिल दीक्षित अपनी पत्नी और बेटी सही घायल हो गया गया है जिसमें निखिल की हालत गंभीर बताई जा रही है।रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877048
Total Visitors
error: Content is protected !!