Naradsamvad

रामनगर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक में टकराने से बाइक सवार युवक की मौत परिजनों में मचा हाहाकार

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत बाराबंकी बहराइच हाईवे के किनारे रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक में टकराने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।रामनगर थाना क्षेत्र के गोंडा लखनऊ हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट एक गोदाम पर थ्रेसर उतार रही हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में बाइक सवार मोहम्मद फरीद पुत्र मोहम्मद शारिक उम्र करीब 32वर्ष निवासी रामनगर धमेड़ी दो शुक्रवार की देर शाम बाराबंकी की ओर जाते वक्त टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पांडेय ने बताया खड़ी ट्रक में युवक टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है, आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है मृतक के परिजनों को जानकारी दी गयी है।ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर लाया गया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435450
Total Visitors
error: Content is protected !!