Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पिता और दादी से मिली प्रेरणा, लोगों के मन की डाक्टरी कर रहे डॉ. शेषांक गंगवार डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रावण मास मेले की तैयारियों का निरीक्षण: प्रशासनिक अमला सक्रिय, दिए गए तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश Punjab CM Beant Singh Assassination Story; Balwant Singh Friend | True Crime | चिट्ठी लिखी-मौत चाहिए, पहले CM फिर PM की: मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ाने वाले को फांसी की सजा, घरवालों ने पैरवी ही नहीं की; सीएम मर्डर पार्ट-3 Shahjahanpur News: कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने का विरोध Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी
[post-views]

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरी स्कूली बस खाई में घुसी

 

 

 

      ।                 रिपोर्ट/सतीश कुमार/अब्दुल मोमिन

मसौली बाराबंकी। बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित स्कूली बस हाइवे के किनारे गहरी खाई मे चली गयी गनीमत रही कोई भी छात्र चोटहिल नही हुआ मौक़े पर मौजूद लोगो ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और स्कूल को सूचना दिया। विद्यालय से आयी दूसरी बस आने पर छात्रों को स्कूल भेजा गया।
गोंडा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरौली मोड़ के निकट स्थित समीर इंटरनेशनल स्कूल की बस सोमवार की सुबह नहामऊ गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी अचानक सामने एक बाइक सवार के आ जाने से बाईक सवार को बचाने को लेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी बस मे सवार करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं बाल बाल बच गए।
{ चालक की सूझ बुझ से बचा बड़ा हादसा }
नहामऊ गांव से करीब दो दर्जन बच्चो को स्कूल लेकर जा रही बस जिस स्थान पर बाईक सवार को बचाने को लेकर खाई मे गयी है उसी के निकट गहरा तालाब स्थित है अनियंत्रित्र बस आगे तालाब की ओर जाती उससे पूर्व बस चालक ने खाई की ओर मोड़ दिया और बड़ा हादशा होने से टल गया । बस मे सवार बच्चे बुरी तरह डर गये ग्रामीणों ने बच्चो को बस से सुरक्षित निकाल कर स्कूल से आयी दूसरी
घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर तालाब है चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि बस में नौनिहाल छात्र और छात्राये सवार थे बस खन्ती में पलटने से बच गयी जिसके चलते ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर दुसरीबस से स्कूल भेजा गया।
विद्यालय की डायरेक्टर मधुरिमा तिवारी ने बताया कि बस के दुर्घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुच गयी थी किसी बच्चे को चोट नही आई है सभी छात्र सुरक्षित है ओवरस्पीडिंग के सवाल पर डायरेक्टर ने कहा कि लोग तरह तरह की बाते करते है लेकिन हमारे चालक की सूझ बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2008785
Total Visitors
error: Content is protected !!