Naradsamvad

लोधेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार के सामने आठवीं मेंहदी का जुलूस रोककर किया गया प्रदर्शन लगाए या हुशैन के नारे

 

       

 रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। गुरुवार को रामनगर से आठवीं का जुलूस मुस्लिम समुदायों के द्वारा लोधेश्वर महादेवा के मुख्य रास्ते से निकाला गया।जुलूस केसरीपुर लंबापुर गजपतीपुर लोधौरा महादेवा होते हुए निकाला गया। ज्ञात हो कि मोहर्रम जुलूस आदि को लेकर थाना रामनगर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिम्मेदारों को शख्त निर्देश दिए गए थे कि मस्जिद से लेकर लोधेश्वर मंदिर के सामने कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद लोगों द्वारा काफी देर मंदिर के मुख्य गेट के सामने रुक कर प्रदर्शन किया गया। जिससे शिव भक्तों में नाराजगी भी देखी गई। इस प्रदर्शन के समय पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। बता दें श्रावण मास में काफी संख्या में 2 पहिया चार पहिया वाहनों से अपने इष्ट देव का दर्शन पूजन करने के लिए शिवभक्त लोधेश्वर महादेवा आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए थी लेकिन पुलिस की संख्या कम होने पर हाथ पर हाथ रखकर खड़ी रही, काफी देर तक मंदिर के सामने मेंहदी आठवी का जुलूस रोक कर मंदिर के गेट के पास  प्रदर्शनकारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में संवाददाता द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान को फोन मिलाया गया तो उनका फोन किसी कारण से नही उठा।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873427
Total Visitors
error: Content is protected !!