राघवेन्द्र मिश्रा (एडिटर इन चीफ)
हैदरगढ़-स्वास्थ्य विभाग को सुचारू रूप से नई दिशा देने के लिए डॉक्टर ओमप्रकाश को CHC हैदरगढ़ का अधीक्षक बनाया गया है।शनिवार को सीएमओ डॉक्टर अवदेश यादव द्वारा जारी किए गए प्रपत्र में बताया गया कि डॉक्टर ओमप्रकाश की नवीन तैनाती अधीक्षक के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में कई जाती है। इससे पहले भी ओमप्रकाश जिले में कई जगह अपनी सेवाएं दे चुके हैं यहाँ पहले से तैनात अधीक्षक मुकुंद पटेल का तबादला कहाँ हुआ है फिलहाल अभी ये विभाग द्वारा नही बताया गया है लेकिन आये दिन सुर्खियों में रहने वाले अधीक्षक मुकुंद पटेल की जगह अब डॉक्टर ओमप्रकाश नए अधीक्षक होंगे। बताया जाता है कि ओमप्रकाश की कार्यशैली वेहद अच्छी है जिससे आम जनता को वेहतर इलाज हेतु दर दर भटकना नही पड़ेगा।
Post Views: 99