Naradsamvad

शिक्षा निदेशक ने ब्लॉक बनीकोडर के थुर्थिया में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट सतीश कुमार….

 

बनीकोडर बाराबंकी: विकासखंड बनीकोडर के शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत
उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय थौरथिया में शुक्रवार को हिफजुर्रहमान प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक के द्वारा विद्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दरमियान शासन के द्वारा चलाई गई योजनाओं की समीक्षा की गई। कक्षा शिक्षण, शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी, शिक्षण विधियां, निपुण तालका पर चर्चा की गई । शिक्षकों को सभी योजनाओं को एक महीना के अंदर अनुपालन का निर्देश दिया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अच्छी देखकर प्रसन्न हुए । उप शिक्षा निर्देशक ने क्लासरूम में जाकर शिक्षकों की गुणवत्ता देख प्रसन्न हुए और बच्चों से पढ़ाई लिखाई के संबंध में प्रशन भी किए बच्चों ने प्रशन के उत्तर आसानी से दिए। उप शिक्षा निर्देशक
हिफजुर्रहमान ने शिक्षक शिक्षकों व विद्यालय की जमकर प्रशंसा की इस मौके पर एमपी आरसी अतुल गुप्ता, जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873411
Total Visitors
error: Content is protected !!