ब्यूरो रिपोर्ट:ताहिर रिजवी
बाराबंकी। कोतवाली देवा क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के समीप नहर पटरी पर लगे विद्युत पोल पर विद्युत सप्लाई दुरुस्त कर रहे एक संविदा विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ अवर अभियंता सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में विद्युत कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जानकारी के मुताबिक कोतवाली देवा क्षेत्र के ग्राम गुरगज मजरे सिपहिया निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ अमरेश उम्र 28 वर्ष कई वर्षों से विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में लाइन मैन के पद पर कार्यरत था।गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे देवा मेला फीडर 33/11 के बी ए की लाइन दुरुस्त करने के लिए ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के समीप नहर पटरी पर लगे विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त कर रहा था। बताया जाता है कि उक्त लाइन द्वारा बालाजी राइस मिल को सप्लाई दी जाती थी। विद्युत विभाग कार्यालय के मुताबिक 10:32 बजे मृतक द्वारा शटडाउन भी लिया गया था। परंतु किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्युत लाइन में करंट आ गया और पोल पर चढ़ा हुआ संविदा कर्मी रविंद्र कुमार उसकी चपेट में आकर नहर पटरी पर गिर गया। नहर पटरी पर मृत अवस्था में पड़ा देखकर किसी राहगीर ने आनन-फानन में देवा बिजली विभाग के एसडीओ को सूचना दी। मौके पर एसडीओ रमाशंकर पाल व लाइनमैन फुरकान के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर रविंद्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों वा रिश्तेदारों ने विद्युत विभाग से उचित सहायता राशि की मांग हेतु धरना प्रदर्शन की आवाज उठा दी। जिस पर एसडीओ रमाशंकर पाल ने आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा मिलने वाली मृतक आश्रित राशि व बीमा राशि यथासंभव प्रयास करते हुए 10 दिनों के अंदर मृतक के उत्तराधिकारी के खाते में भेज दी जाएगी।एसडीओ श्रीपाल के आश्वासन पर परिजनों ने शव को पैतृक गांव गुरगुज ला करके देवा पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में समाजसेवी एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने कहा कि यदि मृतक को विभाग द्वारा सुरक्षाबेल्ट,हेलमेट,दास्ताने सहित सुरक्षा हेतु विभागीय उपकरण उपलब्ध होते तो संभवत इतनी बड़ी घटना घटित न होती।श्री यादव ने विभाग से सभी विद्युत कर्मियों के लिए तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपकरणों को मुहैया कराने की मांग की है।