Naradsamvad

तेज रफ्तार की ट्रक ने अल्टो कार में मारी टक्कर लगा जाम लोग बाल बाल बचे

 

 

 

           वॉइस एडिटर:के के शुक्ल नारद संवाद

रामनगर बाराबंकी।रामनगर के बुढ़वल चौराहे पर लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।इसी अल्टो कार में सवार होकर 5 शिक्षक मीटिंग के लिए जरवल जा रहे थे वह बुढ़वल चौराहे पर पहुंचे ही थे कि ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में सभी शिक्षक बाल बाल बच गए सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस टीम रोड पर लगे जाम को खुलवाकर ट्रक समेत ड्राइवर को थाने ले गई।इसी तरह कुछ हफ्ते पूर्व चौकाघाट क्रासिंग के निकट एक चालक डीसीएम को लेकर सामने से आ रही ट्रक में इस तरह घुस गया कि पूरा राजमार्ग बंद हो गया।रामनगर फतेहपुर मार्ग पर भी ये तेज रफ्तार ट्रक दर्जनों राहगीरों को दर्दनाक मौत दे चुके हैं।जिले की सड़कों पर ओवरलोड होकर बेखौफ उड़ान भरने वाले ये अकुशल चालक नशे में भी रहते हैं।प्रभावशाली पहुंचदार लोगों की ट्रकों को चेकिंग आदि के लिए रोकने वाला कोई नहीं है।तमाम ट्रकों से इतने तेज हॉर्न बजते हैं कि साइकिल मोटरसाइकिल वाले सुनकर भय से अनियंत्रित होकर गढ्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं।इसी बाराबंकी बहराइच मार्ग पर थाना मसौली व क्षेत्राधिकारी रामनगर का कार्यालय है फिर भी इन भारी वाहनों पर कोई अंकुश नही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424375
Total Visitors
error: Content is protected !!